जयशंकर का बयान: अमेरिका से भारतीयों की बेदखली पहली बार नहीं, 16 सालों में 15,652 को वापस भेजा
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को संसद में अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों की वापसी के मुद्दे पर स्पष्ट जवाब दिया। उन्होंने बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है, बल्कि यह 2009 से लगातार हो रहा है। पिछले 16 वर्षों में अमेरिका ने 15,652 भारतीयों को अवैध रूप से रहने के कारण भारत वापस भेजा है। जयशंकर ने कहा, “अगर कोई व्यक्ति किसी देश में अवैध रूप से रह रहा है, तो उसे वापस बुलाना उस देश का दायित्व है, और हम इसका समर्थन करते हैं।”
जयशंकर ने बताया कि 2019 में सबसे ज्यादा 2,042 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत कभी भी अवैध प्रवासन के पक्ष में नहीं है, क्योंकि यह किसी भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है।
हाल ही में, 5 फरवरी को अमेरिका ने 104 भारतीयों को अवैध अप्रवासी के रूप में भारत वापस भेजा। इन्हें अमेरिकी मिलिट्री के C-17 विमान से पंजाब के अमृतसर भेजा गया था, और इन नागरिकों के हाथ और पैर में बेड़ियाँ और चेन बांधी गई थी। अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल के चीफ माइकल बैंक ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया, जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
विपक्ष ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया, और संसद में हंगामा हुआ। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने भारतीय नागरिकों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया। इसके अलावा, संसद परिसर में भी प्रदर्शन किया गया, और इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।
जयशंकर ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार हमेशा अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए उचित कदम उठा रही है।