- जुलूस में शामिल ग्रामीणों की भीड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने अपनी तेज़ रफ्तार से कहर बरपाया
जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरुडांड में गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जुलूस में शामिल ग्रामीणों की भीड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने अपनी तेज़ रफ्तार से कहर बरपाया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भीड़ पर बोलीरो की दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो इतनी तेज़ रफ्तार में थी कि उसने भीड़ को रौंदते हुए कई लोगों को हवा में उछाल दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में चालक की जमकर पिटाई की। वहीं, वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चालक और बोलेरो वाहन को तुरंत ही अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार, वाहन अंबिकापुर से कुनकुरी की ओर जा रहा था।
स्वास्थ्य विभाग की तत्परता
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा और उनकी टीम ने रातभर घायलों का उपचार किया। गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सीएमएचओ डॉ. जी.एस. जात्रा खुद अस्पताल में रहकर उपचार की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मृतकों का पोस्टमार्टम शुरू किया गया था।
मौके पर प्रशासनिक हस्तक्षेप
घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनि भगत अस्पताल पहुंचीं और घायलों व परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल टीम के साथ नायब तहसीलदार को अंबिकापुर भेजा गया है ताकि घायलों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि बोलेरो और चालक को पकड़ लिया गया है और फिलहाल प्रकरण की जांच चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
हादसे की भयावहता और चेतावनी
स्थानीय लोग बताते हैं कि गणेश विसर्जन जैसे बड़े जुलूसों में वाहन की तेज़ रफ्तार और अनुशासनहीनता अक्सर जानलेवा साबित होती है। प्रशासन ने भी चेतावनी दी है कि ऐसे आयोजनों में वाहन प्रतिबंध और सुरक्षा उपाय कड़ाई से लागू किए जाएंगे। यह हादसा जशपुर जिले में त्योहारों के दौरान भीड़ और वाहन दुर्घटनाओं की गंभीर स्थिति को उजागर करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि जुलूस और मेले में सुरक्षा के लिए समान्य सतर्कता, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि ऐसी त्रासद घटनाओं को रोका जा सके।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/kalkatara-rajanathara-katara.jpg)