August 30, 2025 11:37 AM

माता जानकी मंदिर के भव्य निर्माण की हुई शुरुआत: सीतामढ़ी के पुनौराधाम में अमित शाह और नीतीश कुमार ने किया भूमि पूजन

janaki-temple-foundation-punaura-sitamadhi

मिथिलांचल में बनेगा भव्य जानकी मंदिर: अमित शाह और नीतीश कुमार ने किया भूमि पूजन | पुनौराधाम सीतामढ़ी

सीतामढ़ी, बिहार – शुक्रवार को मिथिलांचल के ऐतिहासिक पुनौराधाम में एक ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माता जानकी मंदिर के निर्माण हेतु भव्य भूमि पूजन और शिलान्यास किया। यह मंदिर न केवल मिथिलांचल, बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को और समृद्ध करेगा।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा – “यह भारतीय संस्कृति का अनन्य गहना है”

कार्यक्रम की शुरुआत में “सियावर रामचंद्र की जय” के उद्घोष के साथ अमित शाह ने संतों को नमन किया और कहा कि यह दिन सिर्फ मिथिला या बिहार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए शुभ अवसर है। उन्होंने कहा कि जिस पुनौराधाम में माता सीता का प्राकट्य हुआ, वहां भव्य मंदिर निर्माण का यह कार्य एक ऐतिहासिक कदम है।

अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने इस परियोजना के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह स्थान केवल मिथिला की संस्कृति का प्रतिनिधि नहीं है, बल्कि सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति की आत्मा है।

भव्य मंदिर का निर्माण: 882 करोड़ की लागत, 156 फीट ऊंचाई

इस अवसर पर बताया गया कि 50 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस भव्य मंदिर के निर्माण पर 882 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह मंदिर 156 फीट ऊंचा होगा, जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से सिर्फ 5 फीट कम है।

पूरे मंदिर का निर्माण विशेष बलुआ पत्थर (सैंडस्टोन) से किया जाएगा, और यह एक अद्वितीय स्थापत्य कला का प्रतीक बनेगा। इसके साथ-साथ मौजूदा मंदिर का 137 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।

21 तीर्थों की मिट्टी और 11 नदियों का जल शामिल

भूमि पूजन में 21 प्रमुख तीर्थ स्थलों की पावन मिट्टी और गंगा, यमुना, सरस्वती, अलकनंदा, मंदाकिनी, सरयू समेत 11 नदियों का पवित्र जल उपयोग किया गया। इतना ही नहीं, अयोध्या के हनुमान गढ़ी से लाई गई ईंटों को भी शिलान्यास में सम्मिलित किया गया।

नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को बताया सहयोगी, विकास का किया जिक्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के बाद से बिहार में व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले शाम के बाद लोग घर से निकलने में डरते थे, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।

नीतीश कुमार ने राज्य में चल रही योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि सरकार 430 नई योजनाओं पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के लिए विशेष आर्थिक सहयोग दिया है – जिसमें सड़क, उद्योग, बाढ़ नियंत्रण और खेलों के लिए बड़ी राशि शामिल है।

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति और प्रदर्शनी

भूमिपूजन के दौरान गोशाला चौक से पुनौराधाम तक लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें माता सीता के जीवन से जुड़ी झांकियों को दिखाया गया। मंदिर को नेपाल से लाए गए फूलों से सजाया गया था, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

स्मृति चिह्न और सम्मान समारोह

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद शिलापट्ट का अनावरण किया गया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अमित शाह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया, वहीं मुख्यमंत्री को भी स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी

भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद अमित शाह ने समस्तीपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले रेलवे स्टेशन और ट्रेन को भी भव्य तरीके से सजाया गया था।


यह आयोजन सिर्फ एक मंदिर निर्माण की शुरुआत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, श्रद्धा और गौरव का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को हमारी परंपरा और इतिहास से जोड़ने का कार्य करेगा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram