जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव में एनसी ने तीन, भाजपा के सत शर्मा ने एक सीट पर दर्ज की जीत
जम्मू, 25 अक्टूबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक सीट पर जीत हासिल की है। भाजपा की ओर से सत शर्मा ने चौथी सीट पर जीत दर्ज कर पार्टी का परचम फहराया।
राज्यसभा चुनाव में एनसी ने चार और भाजपा ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। कुल चार सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ, जिसके बाद नतीजों में एनसी को तीन सीटों पर बहुमत मिला, जबकि भाजपा ने एक सीट अपने नाम की।
सत शर्मा ने भाजपा के लिए दर्ज की ऐतिहासिक जीत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने कड़ी टक्कर वाले मुकाबले में जीत हासिल की। उन्हें कुल 32 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसी के इमरान निसार को 22 वोट मिले। इस प्रकार भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए राज्यसभा की एक सीट अपने नाम की।
सत शर्मा की इस जीत को भाजपा के लिए मनोबल बढ़ाने वाली उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने इस परिणाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और जनता के भरोसे का प्रमाण बताया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-1134.png)
एनसी के तीन उम्मीदवारों की शानदार जीत
नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
- वरिष्ठ नेता चौधरी मोहम्मद रमजान ने 58 मतों के साथ जीत हासिल की और राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए।
- दूसरी सीट पर सज्जाद किचलू विजयी रहे।
- तीसरी सीट शम्मी ओबेरॉय के खाते में गई।
तीनों नेताओं की जीत से एनसी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस जीत को “जनता और विधायकों के भरोसे की जीत” बताया।
कांग्रेस और पीडीपी का एनसी को समर्थन
चुनाव से पहले ही छह विधायकों वाली कांग्रेस ने एनसी को समर्थन देने का एलान कर दिया था। हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने मनचाही सीट न मिलने पर चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी।
इसके साथ ही तीन विधायकों वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी एनसी को समर्थन देने की घोषणा की थी।
इन दोनों दलों के समर्थन से एनसी को निर्णायक बढ़त मिली, जिससे वह तीन सीटें जीतने में सफल रही।
भाजपा ने दिखाई राजनीतिक मजबूती
एनसी के पक्ष में विपक्षी दलों का समर्थन होने के बावजूद भाजपा ने मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरकर एक सीट जीतकर अपनी राजनीतिक उपस्थिति कायम रखी। सत शर्मा की जीत को भाजपा के लिए रणनीतिक सफलता माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस जीत से जम्मू में भाजपा की पकड़ और मजबूत होगी और आगामी चुनावों में इसका असर देखने को मिलेगा।
राजनीतिक संतुलन का नया संकेत
राज्यसभा चुनाव के इस परिणाम ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य को नया संदेश दिया है। जहां एनसी ने अपनी पारंपरिक राजनीतिक पकड़ को कायम रखा, वहीं भाजपा ने अपनी निरंतर बढ़ती स्वीकृति का प्रमाण दिया है।
इस चुनाव के बाद राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से एनसी के तीन और भाजपा का एक प्रतिनिधि भेजा जाएगा।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-1133.png)