उधमपुर के बसंतगढ़ में मुठभेड़ जारी, पहलगाम हमले से भी जुड़ सकते हैं तार
जम्मू।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि तीन अन्य आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
पहलगाम हमले से जुड़ सकते हैं तार
इस ऑपरेशन को हाल ही में पहलगाम में हुए टूरिस्ट बस हमले से जोड़कर भी देखा जा रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, हमले में शामिल तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी नागरिक हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों को पनाह देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आतंकी अभी भी फरार हैं।
संभावना जताई जा रही है कि बसंतगढ़ में घिरे आतंकी, पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं। सेना और खुफिया एजेंसियां इस दिशा में भी ऑपरेशन के दौरान विशेष सतर्कता बरत रही हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-577.png)
जैश का आतंकी ढेर, इलाके में सर्च तेज
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था। उसके पास से आधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र के आसपास के जंगलों और गांवों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है, ताकि कोई आतंकी भागने न पाए।
स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे घर से बाहर न निकलें और सेना के साथ सहयोग करें। क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं, ताकि अफवाहें न फैल सकें।
यह भी पढ़ें :- बाजार में जबरदस्त उछाल: सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 300 अंक चढ़े, निवेशकों का भरोसा लौटा
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-578.png)
सख्त सुरक्षा व्यवस्था, हाई अलर्ट पर कश्मीर
पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है। अमरनाथ यात्रा शुरू होने के मद्देनज़र सुरक्षाबलों की तैनाती पहले ही बढ़ा दी गई थी। अब इस ताजा मुठभेड़ ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और भी बढ़ा दी है।
गृह मंत्रालय से लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन तक इस ऑपरेशन पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। सेना की विशेष इकाइयां, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं।
क्या कहता है सुरक्षा प्रतिष्ठान?
वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के अनुसार,
“यह ऑपरेशन हमारी पहले से जारी रणनीतिक निगरानी का परिणाम है। जो आतंकी पहलगाम जैसे हमले में शामिल थे, वे घाटी के भीतर कहीं छिपे हुए हैं, और हम उन्हें किसी भी हाल में बख्शेंगे नहीं।”
इस मुठभेड़ में एक बड़ा आतंकी मार गिराया गया है, जबकि तीन और आतंकियों को घेरा जा चुका है। यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में पहलगाम हमले के पीछे की पूरी साजिश को उजागर कर सकता है। वहीं, इससे यह भी साफ है कि पाक समर्थित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में शांति को भंग करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Kulgam-encounter.webp)