- हरमाड़ा में हुआ भीषण हादसा, सड़क पर बिखरीं लाशें; तीन पुलिसकर्मी निलंबित, एंबुलेंस किराया वसूली पर भी कार्रवाई के आदेश
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी इलाके में एक बेकाबू डंपर ने महज 400 मीटर की दूरी में 17 गाड़ियों को कुचल दिया, जिससे 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मंजर इतना खौफनाक था कि सड़क पर लाशें बिखर गईं, कई शवों के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर पड़े मिले। हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग घटनास्थल पर चीख-पुकार करते नजर आए।
400 मीटर में मौत का तांडव
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे हरमाड़ा के लोहा मंडी चौराहे के पास हुआ। डंपर (आरजे-14 जीपी 8724) लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर-14 से होते हुए हाईवे की ओर जा रहा था। इस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने चल रही गाड़ियों को एक के बाद एक टक्कर मारता चला गया। डंपर ने 17 वाहनों को रौंदते हुए 26 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर मलबे और खून से सनी लाशें पड़ी थीं। सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायलों को भर्ती कराया गया, जिनमें से 7 की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।
ड्राइवर नशे में था, भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद भी डंपर चालक नहीं रुका। जब उसने भागने की कोशिश की, तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। चालक की पहचान कल्याण मीणा, निवासी विराटनगर (जयपुर) के रूप में हुई है। जांच में पाया गया कि वह हादसे के समय नशे में धुत्त था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है, क्योंकि घटना के दौरान वह भी घायल हो गया था।
ड्राइवर की कार सवार से कहासुनी के बाद बिगड़ा मामला
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हादसे से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर ड्राइवर की एक कार सवार से कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह गुस्से में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने लगा। सड़क पर लोगों की जान की परवाह किए बिना वह वाहन को बेकाबू तरीके से दौड़ाता रहा। बताया जा रहा है कि हादसे वाले डंपर के पीछे लिखा था — “दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर।” यह लाइन अब सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का प्रतीक बन गई है।
एंबुलेंस पर भी उठे सवाल
दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतकों के परिजनों ने कहा कि एंबुलेंस सेवा ने मनमाने किराए वसूले। निवाई तक शव ले जाने के लिए उनसे 2,200 रुपये तक लिए गए। मृतक सुरेश और मुरली मीणा के परिवारों ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से किसी तरह की नि:शुल्क सुविधा नहीं दी गई।
इस पर जयपुर कलेक्टर ने कहा कि अगर किसी भी एंबुलेंस ने रुपए वसूले हैं, तो वह राशि परिजनों को वापस की जाएगी और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-107.png)
पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज
इस दर्दनाक हादसे के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने देर रात सीआई (ट्रैफिक पुलिस) राजकिरण, एएसआई राजपाल सिंह और कॉन्स्टेबल महेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दरअसल, हादसे के समय डंपर नो-एंट्री जोन में घुसा हुआ था। इस गंभीर लापरवाही के लिए ही तीनों अधिकारियों को निलंबित किया गया है। डीसीपी ने कहा कि किसी भी स्थिति में भारी वाहन को नो-एंट्री समय में शहर की भीतरी सड़कों पर अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।
अस्पताल में अफरा-तफरी और परिजनों का गुस्सा
एसएमएस अस्पताल में घायलों के इलाज के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। कई परिजन अपने अपनों की पहचान के लिए अस्पताल में चक्कर काटते रहे। दो शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों के परिवारों का कहना है कि हादसे के बाद मौके पर प्रशासन की मदद देर से पहुंची, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-108.png)
सरकार ने दिए जांच और मुआवजे के आदेश
राजस्थान सरकार ने इस घटना को गंभीर मानते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। साथ ही, प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि घायल लोगों के इलाज में किसी तरह की कमी न हो।
पूरे शहर में शोक और आक्रोश
इस हृदयविदारक घटना के बाद जयपुर शहर में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग डंपर चालक और प्रशासन दोनों पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि आरोपी चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।
जयपुर पुलिस ने कल्याण मीणा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/jaipur.jpg)