- मनोहरपुर में हुआ हादसा, बस में रखे सिलेंडर से बढ़ी आग, पांच गंभीर घायलों को जयपुर रेफर
जयपुर। राजस्थान की राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। मजदूरों को लेकर जा रही बस हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में तेज करंट दौड़ गया और देखते ही देखते आग लग गई।
हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस में रखे सिलेंडर से हुए धमाके
जानकारी के अनुसार, बस में गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जो हादसे के दौरान करंट लगने के बाद एक-एक कर फटने लगे। इससे आग और भी भड़क गई और पूरा वाहन कुछ ही मिनटों में आग के गोले में तब्दील हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस से लपटें 20 से 25 फीट ऊँचाई तक उठ रही थीं। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
मजदूर ईंट भट्टे पर जा रहे थे काम करने
पुलिस के अनुसार, यह बस मनोहरपुर से टोडी इलाके में स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरों को ले जा रही थी। रास्ते में बस की छत ऊपर से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई।
करंट लगते ही बस में धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई। बस में सवार कुछ लोग खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर किसी तरह बाहर निकले।
राहत और बचाव कार्य जारी
सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।
जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की। गंभीर रूप से झुलसे पांच मजदूरों को सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर रेफर किया गया है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
हादसे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक को हाईटेंशन लाइन की ऊँचाई का अंदाजा नहीं था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
फिलहाल बस मालिक और ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान की जा रही है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में अलर्ट जारी
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया। डॉक्टरों की एक विशेष टीम घायलों के उपचार में जुटी हुई है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Bus-aag.jpg)