जबलपुर खितौला बैंक डकैती: 14.8 किलो सोना और ₹5.70 लाख नकद लूटा, पुलिस अलर्ट पर
जबलपुर।
जबलपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर खितौला इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात में हथियारबंद बदमाशों ने इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक को लूट लिया। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब छह युवक तीन बाइकों पर सवार होकर बैंक पहुंचे और 15 मिनट के भीतर 14 किलो 800 ग्राम सोना तथा ₹5 लाख 70 हजार नकद लूटकर फरार हो गए। लूटे गए सोने की अनुमानित कीमत करीब ₹14.5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
हथियारों के दम पर कर्मचारियों को बनाया बंधक
पुलिस के अनुसार, आरोपी हेलमेट पहनकर बैंक पहुंचे ताकि पहचान न हो सके। पहले वे कुछ देर बैंक कर्मचारियों की गतिविधियां देखते रहे, फिर अचानक कट्टा निकालकर मैनेजर और अन्य स्टाफ को धमकाने लगे। वे लगातार गोली मारने की धमकी देते रहे, जिससे बैंक में मौजूद सभी लोग दहशत में आ गए।
बैंक मैनेजर सहित कुल छह कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। लुटेरों ने सभी को नियंत्रण में लेकर सोना और नकदी बैग में भरी और बाहर निकल गए। जैसे ही लुटेरे बैंक से बाहर निकले, तब मैनेजर ने खतरे का सायरन बजाया।

वारदात की योजना और पुलिस की जांच
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बैंक का सामान्य खुलने का समय सुबह 10:30 बजे है, लेकिन त्योहार के कारण पिछले कुछ दिनों से यह सुबह 8 से 9 बजे के बीच खुल रहा था। माना जा रहा है कि बदमाशों ने पहले से रेकी की थी और समय का पूरा अंदाजा लगाकर ही वारदात को अंजाम दिया।
इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक मुख्य रूप से सोना गिरवी रखकर लोन देने का काम करता है, जिससे वहां बड़ी मात्रा में सोना मौजूद था।
सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि बैंक से बाहर निकलने के बाद बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भागे। पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

जिलेभर में नाकाबंदी, डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट टीम सक्रिय
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे। खितौला और सिहोरा इलाके में डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है।
जबलपुर के अलावा कटनी, मंडला और डिंडोरी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर नाकाबंदी की गई है।
इस वारदात ने एक बार फिर बैंक सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।