गाजा पट्टी — इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच शनिवार देर रात सेंट्रल गाजा में हुए इजराइली हवाई हमलों ने एक बार फिर आम नागरिकों की ज़िंदगी को हिला कर रख दिया। इस बार हमले की चपेट में एक स्थानीय अस्पताल भी आ गया, जहां दो मिसाइलें गिरने से इमरजेंसी और रिसेप्शन वार्ड पूरी तरह तबाह हो गए।
🏥 निशाने पर अल-अहली अरब बैपटिस्ट अस्पताल
स्थानीय रिपोर्ट्स और अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक, अल-अहली अरब बैपटिस्ट अस्पताल के परिसर में एक बिल्डिंग पर दो मिसाइलें दागी गईं।
इन हमलों में अस्पताल का आपातकालीन (इमरजेंसी) विभाग और रिसेप्शन क्षेत्र पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि हमला होने से कुछ मिनट पहले अस्पताल को एक फोन कॉल मिला था, जिसमें इमारत को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी गई थी। कॉल के कुछ ही समय बाद मिसाइलें गिरीं।
🏚️ आसपास की इमारतों को भी नुकसान
इस हमले का असर केवल अस्पताल तक सीमित नहीं रहा।
अल-अहली अस्पताल के आसपास की कई इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कई लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि अभी सटीक आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
🕵️♂️ इजरायली सेना का कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस हमले पर इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
हालांकि इससे पहले इजराइल ने दावा किया था कि इसी क्षेत्र से उसके ऊपर रॉकेट लॉन्च किए गए थे, जिनका जवाब देने के लिए यह कार्रवाई की गई।
🧨 बढ़ती हिंसा में चिकित्सा सेवाएं भी प्रभावित
गाजा में पहले से ही चिकित्सा सेवाएं युद्ध के चलते बुरी तरह प्रभावित हैं। इस ताजा हमले के बाद हालात और खराब हो सकते हैं।
अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि
“हमें समझ नहीं आता कि अब घायलों का इलाज कहां और कैसे करें। हर तरफ मलबा और धुआं है। यह एक मानवीय त्रासदी बन चुकी है।”
🌍 अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की संभावना
गाजा में अस्पतालों पर हमले को लेकर पहले भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चिंता जताई है।
ऐसे में इस ताजा हमले के बाद एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र, WHO और मानवाधिकार संगठनों की प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला किसी विशेष आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाने के लिए किया गया या फिर यह एक गलत निशाना बना।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/2024-11-01T113009Z_659057593_RC28WAAM5QQ4_RTRMADP_3_ISRAEL-PALESTINIANS-GAZA-1024x576-1.jpg)