- केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर आईएसआईएस के बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया
- झारखंड, दिल्ली और कई राज्यों में 12 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई
नई दिल्ली। देशभर में बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर आईएसआईएस के बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के तहत झारखंड, दिल्ली और कई राज्यों में 12 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। अब तक आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता दिलाई है। सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी रांची के इस्लामनगर इलाके से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अजहर दानिश की हुई है। दानिश के खिलाफ दिल्ली में एक मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गतिविधियों को लेकर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही थीं। आखिरकार बुधवार को झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली से आफताब, रांची से अजहर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अनुसार, दिल्ली से भी आतंकी आफताब को गिरफ्तार किया गया है, जो मुंबई का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आफताब और अजहर दानिश मिलकर देश में बड़े पैमाने पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आतंकी भारत के कई राज्यों में सीरियल ब्लास्ट और वीआईपी इलाकों को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे। इनके निशाने पर दिल्ली, मुंबई, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य थे। इनकी योजना आगामी त्योहारों और सार्वजनिक आयोजनों के दौरान बड़े पैमाने पर दहशत फैलाने की थी।
गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू
खुफिया एजेंसियों को कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि आईएसआईएस का एक बड़ा नेटवर्क भारत में फिर से सक्रिय हो रहा है और नए युवाओं को संगठन में भर्ती कर उन्हें हमले की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी सूचना के आधार पर स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसियों और राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर एक बड़ा ऑपरेशन तैयार किया। मंगलवार देर रात से यह ऑपरेशन शुरू हुआ और देशभर में एक साथ 12 जगहों पर रेड की गई। इन रेड में दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों को कवर किया गया।
गिरफ्तार आतंकियों से बरामद हुआ भारी मात्रा में सामान
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आतंकियों के ठिकानों से कई अहम सबूत मिले हैं। इनमें
- आईईडी बनाने का सामान,
- बम बनाने की सामग्री,
- लैपटॉप और मोबाइल फोन,
- अंतरराष्ट्रीय संपर्कों के दस्तावेज,
- और आईएसआईएस का प्रचार सामग्री शामिल हैं।
इन सबूतों की जांच से आतंकी नेटवर्क की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
पूछताछ में कई बड़े खुलासों की संभावना
गिरफ्तार किए गए आतंकियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इनके संपर्क विदेश में बैठे आईएसआईएस के नेटवर्क से थे। दानिश और आफताब दोनों ने कबूल किया है कि उन्हें ऑनलाइन माध्यमों के जरिए ट्रेनिंग दी गई और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंडिंग की गई।
सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इनके नेटवर्क से जुड़े कई और आतंकी अभी भी फरार हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
क्यों खतरनाक है आईएसआईएस का बढ़ता नेटवर्क
आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन भारत में सोशल मीडिया और डार्क वेब के जरिए युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। हाल के वर्षों में कई राज्यों से ऐसे मामलों का खुलासा हुआ है, जहां युवा आतंकवाद के जाल में फंसकर संगठन का हिस्सा बन गए।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जैसे बड़े और विविधता वाले देश में आईएसआईएस की सक्रियता राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। यही वजह है कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियां इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं।
त्योहारों से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई
चूंकि यह खुलासा त्योहारों के सीजन में हुआ है, इसलिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अन्य बड़े शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मॉल और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
सरकार ने की हाई-लेवल मीटिंग
गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार सुबह उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में एनआईए, आईबी, दिल्ली पुलिस और राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/thall-sa-aataka-garafatara.jpg)