दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है। कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि उन्होंने यह रिकॉर्ड सबसे कम पारियों (287) में पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 14,000 वनडे रन 350 पारियों में पूरे किए थे।
कोहली ने रचा इतिहास, तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
कोहली से पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 14,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। लेकिन कोहली ने इस रिकॉर्ड को 63 पारियां कम खेलकर ही हासिल कर लिया। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 378 पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे।
वनडे में सबसे तेज़ 14,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली (भारत) – 287 पारियां
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 350 पारियां
- कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 378 पारियां
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 382 पारियां
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 390 पारियां
कोहली की शानदार फॉर्म जारी
विराट कोहली ने इस मैच में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक और अर्धशतक जड़ा। उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बाद क्रिकेट जगत में उनकी जमकर सराहना हो रही है। फैंस और दिग्गज क्रिकेटर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
क्या कोहली बना सकते हैं सबसे ज्यादा वनडे रन का रिकॉर्ड?
विराट कोहली लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। अगर वह इसी गति से रन बनाते रहे, तो आने वाले सालों में वह सचिन तेंदुलकर के 18,426 वनडे रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली की यह उपलब्धि उनके करियर का एक और शानदार अध्याय जोड़ती है। क्रिकेट के इतिहास में उन्होंने अपनी जगह और भी पक्की कर ली है। अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में वह और कितने रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/has-virat-kohli-done-enough-to-be-called-the-greatest-odi-v0-15pCH-jXUG2jsnbqNwb5FvsjtXPqcIdDwEpW0ujSM1Y.webp)