Trending News

April 25, 2025 8:24 AM

जी अखेतो सेमा स्पेशल डीजी बने, मप्र में तीन आईपीएस अफसरों के तबादले

जी अखेतो सेमा बने मध्यप्रदेश के नए स्पेशल डीजी, तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले
छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी को हटाया गया, नई पोस्टिंग बाकी | पुलिस महकमे में बड़े बदलाव

भोपाल।
मध्यप्रदेश शासन ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जी अखेतो सेमा को स्पेशल डीजी (जेल) के पद पर पदोन्नत किया है। इसके साथ ही तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। छिंदवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह को हटाया गया है, हालांकि उनकी जगह पर फिलहाल किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है।

जी अखेतो सेमा को मिली पदोन्नति

1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जी अखेतो सेमा वर्तमान में एडीजी (जेल) के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें पदोन्नत कर स्पेशल डीजी (जेल) बनाया गया है। सेमा की सेवानिवृत्ति मात्र 9 माह बाद होने वाली है। यह पद स्पेशल डीजी मनीष शंकर शर्मा के आकस्मिक निधन के कारण रिक्त हुआ था। उनके निधन के बाद पीएचक्यू (मुख्यालय) ने सेमा की पदोन्नति का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है।

प्रदेश में अब 12 स्पेशल डीजी

राज्य में स्पेशल डीजी के कुल 12 स्वीकृत पद हैं। इनमें से एक पद पिछले महीने रिक्त हुआ था, जिसे अब जी अखेतो सेमा से भर दिया गया है। यह कदम पीएचक्यू की ओर से अनुभव और वरिष्ठता को देखते हुए उठाया गया है।

तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले

गृह विभाग की ओर से जारी एक अन्य आदेश के अनुसार, तीन अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है:

  1. प्रकाशचंद्र परिहार — वर्तमान में एआईजी (ग्रामीण), इंदौर ज़ोन में कार्यरत थे। उन्हें अब पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, नगरीय पुलिस इंदौर के पद पर पदस्थ किया गया है।
  2. अवधेश प्रताप सिंह — जो अब तक एडिशनल एसपी, छिंदवाड़ा के रूप में तैनात थे, उन्हें हटाकर अब सेनानी, 36वीं वाहिनी भारतीय रिजर्व बल (विशेष सशस्त्र बल), बालाघाट भेजा गया है।
  3. राजेंद्र कुमार वर्मा — वर्तमान में एआईजी (प्रशिक्षण), विशेष शाखा, पीएचक्यू में कार्यरत थे। उन्हें पुलिस अधीक्षक, पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज), इंदौर नियुक्त किया गया है।

छिंदवाड़ा में एडिशनल एसपी की पोस्टिंग अभी नहीं

छिंदवाड़ा जिले के लिए फिलहाल किसी नए एडिशनल एसपी की नियुक्ति नहीं की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए इस पद पर जल्द नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है।

यह तबादले राज्य के पुलिस तंत्र में अनुभव और दक्षता के संतुलन को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में और भी फेरबदल संभव हैं, विशेष रूप से आगामी चुनावों और कानून-व्यवस्था की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram