मध्यप्रदेश में नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले, विनोद कुमार बने मंदसौर एसपी और ऋषिकेश मीणा नरसिंहपुर एसपी
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने गुरुवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के नौ अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए। इन तबादलों के बाद मंदसौर और नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए हैं। साथ ही कई जिलों और नगरीय पुलिस इकाइयों में भी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
मंदसौर और नरसिंहपुर में नए पुलिस अधीक्षक
आदेश के अनुसार विनोद कुमार मीणा को मंदसौर का नया एसपी बनाया गया है। वे इससे पहले पुलिस उपायुक्त, जोन-1, इंदौर के पद पर पदस्थ थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1132.png)
इसी तरह, ऋषिकेश मीणा को नरसिंहपुर का एसपी नियुक्त किया गया है। वे अब तक पुलिस उपायुक्त, जोन-4, नगरीय पुलिस इंदौर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1131.png)
वहीं, नरसिंहपुर की पूर्व एसपी मृगाखी डेका को एआईजी, पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) भोपाल पदस्थ किया गया है। मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद का तबादला कर उन्हें सेनानी, प्रथम वाहिनी SAF, इंदौर बनाया गया है।
नगरीय पुलिस भोपाल और इंदौर में फेरबदल
तबादला सूची के अनुसार,
- मयूर खंडेलवाल, एएसपी उज्जैन को पुलिस उपायुक्त, जोन-4, नगरीय पुलिस भोपाल नियुक्त किया गया है।
- आनंद कलगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को पुलिस उपायुक्त, जोन-4, नगरीय पुलिस इंदौर बनाया गया है।
- कृष्ण लाल चंदानी, एएसपी ग्वालियर को पुलिस उपायुक्त, जोन-1, नगरीय पुलिस इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है।
- जितेंद्र सिंह पवार, पुलिस उपायुक्त, जोन-4, नगरीय पुलिस भोपाल को पुलिस उपायुक्त, यातायात, नगरीय पुलिस जिला भोपाल में पदस्थ किया गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1129-730x1024.png)
उज्जैन में नई नियुक्ति
साथ ही, अभिषेक रंजन, एएसपी सिंगरौली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन बनाया गया है।
प्रशासनिक सन्देश
प्रदेश सरकार द्वारा जारी यह आदेश साफ संकेत देता है कि महत्वपूर्ण जिलों और नगरीय पुलिस जोनों में कार्यशैली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह फेरबदल किया गया है। मंदसौर और नरसिंहपुर जैसे संवेदनशील जिलों में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
SEO Title (हिंदी): मध्यप्रदेश में नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले, विनोद कुमार बने मंदसौर एसपी और ऋषिकेश मीणा नरसिंहपुर एसपी
Meta Description (हिंदी): मध्यप्रदेश सरकार ने नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। विनोद कुमार मीणा मंदसौर के नए एसपी बने, जबकि ऋषिकेश मीणा नरसिंहपुर के एसपी नियुक्त हुए। नगरीय पुलिस भोपाल और इंदौर में भी फेरबदल हुआ।
Slug (English): ips-transfer-mandsaur-narsinghpur-new-sp
Tags (English): ips transfer, madhya pradesh police, mandsaur sp, narsinghpur sp, police reshuffle, swadesh jyoti
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर को और विस्तार देकर प्रशासनिक बदलाव के कारणों और संभावित असर पर भी विश्लेषण जोड़ दूँ?
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1130.png)