Trending News

May 9, 2025 10:15 PM

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL स्थगित: देश में युद्ध जैसे हालात, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

ipl-postponed-due-to-india-pakistan-tension

12 लीग मैच और फाइनल टाले गए, धर्मशाला में चल रहा मैच बीच में रोका गया

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक बढ़े सैन्य टकराव ने देशभर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का ऐलान किया है। PTI को BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि मौजूदा हालात में क्रिकेट खेला जाना अनुचित और असंवेदनशील प्रतीत होगा।

BCCI ने हालांकि फिलहाल नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह तय है कि टूर्नामेंट के बाकी बचे 12 लीग मैच और फाइनल (जो 25 मई को होना था) अब तय समय पर नहीं होंगे।

युद्ध की आहट के बीच मैदान पर छाया सन्नाटा

IPL स्थगित करने की यह घोषणा ऐसे समय पर आई, जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में लीग का 58वां मैच चल रहा था। पंजाब की टीम जब शानदार शुरुआत करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना चुकी थी, तभी मैदान की फ्लडलाइट्स अचानक बंद कर दी गईं

कुछ ही पलों में स्टेडियम के उद्घोषकों ने दर्शकों से शांति बनाए रखने और मैदान खाली करने की अपील की। पूरे शहर में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया और मैच को रद्द कर दिया गया।

पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमले

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, 8 मई की रात करीब 8:30 बजे पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए गए। इस हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों को युद्ध जैसी तैयारियों के लिए अलर्ट पर रखा गया है।

BCCI अधिकारी ने कहा: “जब देश संकट में हो, तो क्रिकेट नहीं”

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI से बातचीत में कहा,

“इस समय जब देश युद्ध जैसे संकट का सामना कर रहा है, हम क्रिकेट नहीं खेल सकते। राष्ट्रीय भावना और सुरक्षा पहले है। हम स्थिति सामान्य होने का इंतजार करेंगे और फिर शेष टूर्नामेंट की तारीखों पर विचार करेंगे।”

IPL इतिहास में एक और असाधारण विराम

यह पहली बार नहीं है जब IPL को स्थगित किया गया हो। इससे पहले कोविड महामारी के दौरान भी टूर्नामेंट को बीच में रोका गया था, लेकिन इस बार मामला सैन्य संघर्ष और सीमा पर तनाव से जुड़ा है। खिलाड़ियों की सुरक्षा, दर्शकों की चिंता और देश की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि

IPL में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। कुछ टीमें पहले ही सुरक्षा को लेकर चिंताएं जता चुकी थीं। युद्ध जैसे हालात में न सिर्फ आयोजन स्थल बल्कि यात्रा और होटल सुरक्षा भी चुनौतीपूर्ण बन जाती है। BCCI ने इस पूरे मसले पर सरकार से सलाह-मशविरा करने के बाद ही यह निर्णय लिया।

फैंस में निराशा, लेकिन समझदारी का भी समर्थन

देशभर में IPL स्थगन की खबर से भले ही करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों में निराशा हो, लेकिन अधिकतर लोगों ने इसे समय की मांग और राष्ट्रहित में लिया गया सही निर्णय बताया है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram