IPL फाइनल: बेंगलुरु ने पंजाब को 191 रन का लक्ष्य दिया

आईपीएल 2025 के 18वें सीज़न का फ़ाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य दिया है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी।

कोहली ने संभाला मोर्चा, मिडल ऑर्डर ने बनाए तेज रन

बेंगलुरु की शुरुआत सधी हुई रही। विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की अहम पारी खेली। उन्हें अजमतुल्लाह उमरजई ने अपनी ही गेंद पर कैच कर आउट किया।
इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार (26 रन) और फिल सॉल्ट (16 रन) काइल जैमिसन के शिकार बने। मयंक अग्रवाल (24 रन) को युजवेंद्र चहल ने कैच आउट कराया।

publive-image

लिविंगस्टन और जितेश का छोटा मगर तेज योगदान

मिडल ऑर्डर में लियम लिविंगस्टन ने 25 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने मात्र 10 गेंदों पर 24 रन जड़े और फिर विजयकुमार वैशाख की गेंद पर बोल्ड हुए।

आखिरी ओवर में अर्शदीप का कमाल

RCB ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाए थे, लेकिन अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लेकर पंजाब को वापसी का मौका दे दिया। उन्होंने लगातार गेंदों पर बल्लेबाज़ों को चलता कर बेंगलुरु की पारी को रोक दिया।

क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार अंत तक क्रीज पर डटे रहे, जिससे टीम ने अंतिम ओवरों में रन जोड़कर स्कोर 190 के पार पहुंचाया।

पंजाब के सामने 191 रन की चुनौती

अब पंजाब को 20 ओवर में 191 रन बनाने होंगे, जो इस तेज़ पिच पर आसान नहीं कहा जा सकता। बेंगलुरु की गेंदबाज़ी में विविधता है, वहीं फील्डिंग भी तेज़ रही है। मैच अब पूरी तरह से संतुलित नज़र आ रहा है।


https://swadeshjyoti.com/ipl-2025-final-rcb-vs-pbks-score-update-virat-out-at-43/