July 31, 2025 6:55 AM

आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह

ipl-2025-sunrisers-hyderabad-defeats-kkr-by-110-runs

फाइनल में पहुंची SRHआईपीएल 2025: क्वालिफायर-2 में हैदराबाद का धमाकेदार प्रदर्शन, गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में दिखाया दम

आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को एकतरफा अंदाज़ में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ SRH ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

🔥 हैदराबाद की तूफानी बल्लेबाज़ी

मैच की शुरुआत SRH के विस्फोटक बल्लेबाज़ों ने की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

  • ओपनर ट्रैविस हेड ने 45 गेंदों में 77 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
  • अब्दुल समद ने भी 26 गेंदों में 52 रन की तेज़तर्रार पारी खेली।
  • कप्तान पैट कमिंस ने अंत में 14 गेंदों में 28 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

🎯 गेंदबाज़ों का जलवा: KKR की पूरी टीम ढेर

हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम सिर्फ 100 रन पर ऑलआउट हो गई।

  • टी नटराजन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके।
  • भुवनेश्वर कुमार और कुमार कार्तिकेय ने भी 2-2 विकेट लिए।
  • केकेआर की ओर से सबसे ज़्यादा रन रिंकू सिंह ने बनाए, जिन्होंने 24 रन की कोशिश की, लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया।

📊 मैच के आंकड़े:

  • SRH: 210/3 (20 ओवर)
  • KKR: 100 ऑलआउट (15.4 ओवर)
  • जीत: SRH 110 रन से
  • प्लेयर ऑफ द मैच: ट्रैविस हेड (77 रन)

🏆 अब फाइनल की बारी

इस जीत के साथ SRH ने दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। अब उसका सामना रविवार को होने वाले फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जिसने पहले क्वालिफायर में केकेआर को हराया था।

सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, “हमारी टीम ने शानदार संतुलन दिखाया। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ने परफेक्ट परफॉर्मेंस दिया। अब हम पूरी तैयारी के साथ फाइनल में उतरेंगे।”

केकेआर के लिए यह सीज़न निराशाजनक अंत के साथ खत्म हुआ, जबकि SRH फाइनल की रेस में मज़बूती से बना हुआ है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram