बेंगलुरु। आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मैच में अब तक बेंगलुरु ने 11.5 ओवर में दो विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली डटे हुए हैं, जिन्होंने इस दौरान RCB की ओर से खेलते हुए 300 छक्कों का अहम मुकाम भी पार कर लिया।

बेथेल का अर्धशतक, ब्रेविस का शानदार कैच

जैकब बेथेल ने 55 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन वे मथीशा पथिराना की गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों शानदार डाइविंग कैच के रूप में आउट हुए। उनकी इस पारी ने RCB को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

टीम में बदलाव

जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, वहीं RCB ने एक बदलाव करते हुए जोश हेजलवुड की जगह लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया है।

अब तक का स्कोरबोर्ड (11.5 ओवर के बाद)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 121/2

  • विराट कोहली – नाबाद
  • जैकब बेथेल – 55 रन (आउट)
  • मथीशा पथिराना – 1 विकेट
  • डेवाल्ड ब्रेविस – 1 कैच

RCB की बल्लेबाजी और कोहली के फॉर्म को देखते हुए यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज़ से भी अहम माना जा रहा है।


https://swadeshjyoti.com/ipl-2025-gt-vs-srh-match-report/