IPL 2025: विराट कोहली के आंसुओं के साथ RCB ने पहली बार जीता खिताब
आईपीएल 2025 का समापन इतिहास रचते हुए हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद अपना पहला खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट का यह समापन सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस की भावनाओं की जीत भी थी, जो सालों से RCB को चैंपियन बनते देखना चाहते थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Gsi1eTqbwAAuMqk-1024x683.jpg)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Gsi073pWwAAYLyF-1024x683.jpg)
कोहली के आंसू बने भावनात्मक क्षण
जैसे ही RCB ने आखिरी रन लिया, कप्तान विराट कोहली की आंखों में आंसू छलक पड़े। उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाया और रो पड़े। यह दृश्य न सिर्फ स्टेडियम में बैठे दर्शकों के लिए भावुक था, बल्कि टीवी स्क्रीन पर देख रहे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी अविस्मरणीय रहा।
इसके बाद डगआउट में कोहली ने अपने पूर्व साथियों एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के साथ ट्रॉफी को थामते हुए जश्न मनाया। डिविलियर्स ने इसे “RCB की आत्मा की जीत” बताया, जबकि गेल ने कहा – “आज बेंगलुरु की आत्मा मुस्कुरा रही है।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-62-1024x683.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Virat-Kohli-Crying-After-Winning-1st-Time-IPL-Trophy.avif)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/GsjWXoiXIAATtD4.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Gsksw-2XEAAHmUw.jpg)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Gsi0d3_WAAAPqAX-1024x624.jpg)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Gsi_PciWMAAuf8K-755x1024.jpg)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-60-1024x683.png)
वैभव सूर्यवंशी ने रचा नया इतिहास
इस सीज़न की खास बात यह भी रही कि कई युवा खिलाड़ियों ने चमक बिखेरी। महज़ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू किया और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। वे अब तक के सबसे कम उम्र के IPL खिलाड़ी बन गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा पूरे टूर्नामेंट के दौरान बनी रही।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-61-1024x683.png)
रियान पराग का विस्फोटक अंदाज़
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने इस बार अपनी ताक़त का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अद्भुत कारनामे के साथ पराग का नाम IPL इतिहास के विस्फोटक बल्लेबाजों में दर्ज हो गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-59-1024x576.png)
74 मुकाबलों में रोमांच की भरमार
73 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले गए। हर मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने कमाल दिखाया। 30 से ज्यादा ऐसे टॉप मोमेंट्स रहे जो दर्शकों के दिलों में उतर गए – कभी सुपर ओवर में जीत, तो कभी आखिरी गेंद पर छक्का। एक ओर गेंदबाज़ों की धारदार गेंदबाज़ी देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजों की आक्रामकता भी चरम पर रही।
ट्रॉफी के साथ सम्मान भी
RCB को विजेता ट्रॉफी के साथ करोड़ों रुपये का पुरस्कार मिला। साथ ही विराट कोहली को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ और रियान पराग को ‘फैन फेवरेट मोमेंट’ का अवॉर्ड दिया गया। वैभव सूर्यवंशी को ‘इमर्जिंग स्टार ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/GslPDjbasAEqhLB.png)
PL 2025: ऋषि सुनक भी दिखे जश्न में शामिल, पत्नी संग स्टैंड्स में मनाई RCB की जीत
आईपीएल 2025 के फाइनल में एक खास लम्हा तब देखने को मिला जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ स्टेडियम में मौजूद थे। RCB की जीत पर दोनों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और विराट कोहली की टीम को खुलकर चीयर किया। सुनक RCB की जर्सी में दिखे और हर चौके-छक्के पर उत्साह से उछलते नजर आए। उनकी मौजूदगी ने फाइनल को और भी खास बना दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Gsiv8oxaoAArQ4--739x1024.jpg)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/GslMwyoWIAAuCIc-1024x817.jpg)
अब क्या आगे?
आईपीएल 2025 के इस रोमांचक समापन के बाद अब सबकी निगाहें अगले साल की नीलामी और संभावित बदलावों पर टिकी हैं। क्या RCB अपनी जीत की लय बनाए रख पाएगी? क्या कोई नई टीम खिताब की दौड़ में शामिल होगी? यह आने वाला समय बताएगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Gsi0d3_WAAAPqAX-1.jpg)