जयपुर। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 50 रन से मात दी। यह इस सीजन में पंजाब की पहली हार रही। राजस्थान की जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ी, और तेज़ गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर, जिन्होंने 3 अहम विकेट चटकाए।
राजस्थान का दमदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत सधी हुई रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 38 गेंदों में 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके साथ संजू सैमसन ने भी 34 रनों की अहम पारी खेली। मध्यक्रम में रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने तेज़ रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 175/6 तक पहुंचाया।
आर्चर की आग उगलती गेंदबाज़ी, पंजाब की हालत पतली
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। आक्रामक खेलने उतरे पंजाब के टॉप ऑर्डर को जॉफ्रा आर्चर ने झकझोर दिया। उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट लेकर दबाव बना दिया। आर्चर ने कुल 3 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच रहे।
राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए रन गति को रोके रखा। पूरी पंजाब टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी और 50 रन से मैच गंवा बैठी।
पंजाब की पहली हार
इस सीजन में लगातार दो जीत के बाद यह पंजाब की पहली हार रही। टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा और मिडिल ऑर्डर भी दबाव झेल नहीं सका। राजस्थान की शानदार गेंदबाज़ी के सामने पंजाब का कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया।
पॉइंट्स टेबल में मजबूत हुई राजस्थान
इस जीत के साथ राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत की है। टीम के कप्तान सैमसन ने मैच के बाद कहा, "हमारा प्लान साफ था, पहले अच्छी बल्लेबाज़ी और फिर टारगेट का मजबूत बचाव। लड़कों ने शानदार खेल दिखाया।"
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/pajab-bnama-rajasathana_dbdb18caa1a80d3298ecdda4422c1b24.avif)