आईपीएल 2025 क्वालिफायर-1: पंजाब किंग्स की पारी बिखरी, बेंगलुरु की गेंदबाजी से मचा तहलका
आईपीएल 2025 क्वालिफायर-1 का मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। इस निर्णायक मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी योजना बिल्कुल सटीक साबित हुई। पंजाब की पूरी बल्लेबाजी इकाई बेंगलुरु की धारदार गेंदबाजी के सामने बिखर गई।
शुरुआती झटकों ने बिगाड़ी पंजाब की लय
आईपीएल 2025 क्वालिफायर-1 में पंजाब की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 18 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की एक बेहतरीन गेंद पर वह आउट हो गए। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पंजाब की रन गति ठहर गई।
युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या और नेहल वाधेरा से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यश दयाल ने दोनों को क्रमशः 7 और 8 रन पर चलता कर दिया। इससे पंजाब का स्कोरबोर्ड और दबाव में आ गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/rcb-vs-pbks-1-1024x576.webp)
सुयश शर्मा का कहर
इस मैच में सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे सुयश शर्मा, जिन्होंने अपने स्पेल से पंजाब की कमर तोड़ दी। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर मुशीर खान को शून्य पर आउट कर मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद उन्होंने शशांक सिंह (3 रन) और सबसे अनुभवी बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस (26 रन) को भी चलता कर दिया। सुयश की कसी हुई गेंदबाजी ने पंजाब की मध्यक्रम की उम्मीदों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया।
हेजलवुड और दयाल की अनुभवी जोड़ी
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी कप्तान श्रेयस अय्यर (2 रन) और विकेटकीपर जोस इंग्लिश (4 रन) को आउट कर पंजाब को और गहरे संकट में डाल दिया। यश दयाल ने पहले ही वाधेरा और आर्या के विकेट झटक लिए थे। इससे पंजाब की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशायी हो गई।
78 रन पर 8 विकेट, संकट में पंजाब
10.3 ओवर में पंजाब किंग्स ने 78 रन बनाए हैं और उनके 8 विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर इस समय अजमतुल्लाह उमरजई और हरप्रीत बरार मौजूद हैं, जो डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि जिस रफ्तार से विकेट गिरते रहे हैं, उसे देखते हुए टीम के लिए 100 तक भी पहुंचना एक चुनौती बनता जा रहा है।
बेंगलुरु की गेंदबाजी रणनीति ने दिखाया असर
आईपीएल 2025 क्वालिफायर-1 में बेंगलुरु की गेंदबाजी यूनिट ने सामूहिक प्रदर्शन किया है। शुरुआत से ही उन्होंने टाइट लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, जिससे पंजाब के बल्लेबाज रन बनाने को तरसते रहे। सभी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
क्या पलट पाएगी पंजाब मैच का रुख?
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उमरजई और बरार आखिरी के ओवरों में कोई चमत्कारी साझेदारी कर पाते हैं या नहीं। अगर पंजाब 120-130 के करीब पहुंच पाती है, तो शायद उनकी गेंदबाजी वापसी की उम्मीद जगा सके। लेकिन इस समय परिस्थितियां पूरी तरह बेंगलुरु के पक्ष में झुकी हुई हैं।
Also Read :- बदलेगा नाम, नहीं बदलेगी मोहब्बत: आ रही है हर्षवर्धन-सोनम की लव स्टोरी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Bv4dYpU8cu8gpbvu83i4.jpg)