इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब तक रोमांच और एक्शन से भरपूर रहा है। बल्लेबाज़ों की ताबड़तोड़ हिटिंग, गेंदबाज़ों की कातिलाना धार और हर मैच में बदलती टेबल ने इसे अब तक के सबसे दिलचस्प सीजन में बदल दिया है। आइए डालते हैं नज़र इस सीज़न के अब तक के सबसे बड़े हीरो और आंकड़ों पर — एक नज़र में पूरी पिक्चर!
💥 बैटिंग का बवंडर: निकोलस पूरन टॉप पर
लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में अब तक बल्ले से धमाका कर रखा है। 288 रनों के साथ वो फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। न सिर्फ रन, बल्कि छक्कों की बरसात भी उन्हीं के बल्ले से हो रही है। हर मैच में उनकी आक्रामक शुरुआत विपक्षी टीम के लिए खतरे की घंटी बन गई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/nicholas_pooran_i_23681383-1-1024x576.webp)
🔥 अर्धशतक के बादशाह: मिचेल मार्श
इन्हीं की टीम के एक और खिलाड़ी मिचेल मार्श ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 267 रन और लगातार चार अर्धशतक—मार्श हर बार मैदान में आते हैं और टीम की नींव मजबूत कर जाते हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/mitchell-marsh-2_1700837344-1024x768.png)
🎯 गेंदबाज़ी की गूंज: सिराज और नूर अहमद छाए
मोहम्मद सिराज, जो इस बार गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेल रहे हैं, अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं। खास बात ये कि उन्होंने अपने हर स्पेल में टीम को बड़ी सफलता दिलाई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ने तो कमाल ही कर दिया—अब तक 10 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/SIRAJ-1024x768.avif)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/नूर-अहमद.jpg)
🧤 फील्डिंग में भी फुर्ती
हालांकि फील्डिंग के आंकड़े थोड़े पीछे हैं, लेकिन शुरुआती मैचों में कुछ शानदार डाइविंग कैच और बाउंड्री पर बचाव देखने को मिले हैं। खासकर युवा खिलाड़ियों ने मैदान पर खूब जोश दिखाया है।
🏆 टीमों की बात करें तो...
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 में से 3 मुकाबले जीतकर खुद को मिड टेबल में अच्छी जगह दिला दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स भी कड़ी टक्कर में हैं। हर टीम के बीच मुकाबला इतना कांटे का रहा है कि पॉइंट्स टेबल हर मैच के बाद नया चेहरा दिखा रही है।
🔮 आगे क्या?
आईपीएल 2025 अब तक पूरी तरह से संतुलित नजर आ रहा है। जहां बल्लेबाजों की धमक है, वहीं गेंदबाजों ने भी खूब रंग जमाया है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, ये आंकड़े और भी रोचक बनते जाएंगे। क्या निकोलस पूरन ऑरेंज कैप बरकरार रख पाएंगे? क्या सिराज या नूर अहमद सबसे घातक गेंदबाज बनेंगे? जवाब मिलेगा आने वाले मैचों में!
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/1739802220_Com.avif)