Trending News

April 20, 2025 12:42 PM

एलएसजी ने मुंबई को दिया 204 रन का टारगेट, हार्दिक ने झटके 5 विकेट

ipl-2025-lsg-vs-mi-hardtik-5-wickets-mumbai-target-204

मुंबई ने 2 विकेट गंवाए, रिकेलटन और जैक्स हुए आउट

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 204 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया है। लखनऊ की ओर से बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली, लेकिन मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

हार्दिक पंड्या की घातक गेंदबाज़ी

मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी में कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, जिससे लखनऊ की टीम 200 के पार पहुंचने के बाद भी आखिरी ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सकी। हार्दिक की यह परफॉर्मेंस IPL 2025 की उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी मानी जा रही है।

मुंबई की शुरुआत लड़खड़ाई

204 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए

  • रिकेलटन को लखनऊ के तेज गेंदबाज़ ने शानदार बाउंसर पर आउट किया।
  • विल जैक्स भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।

अब सारी उम्मीद सूर्यकुमार और तिलक वर्मा पर

मुंबई की उम्मीदें अब सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों पर टिकी हैं। रन रेट दबाव में है, लेकिन यदि एक साझेदारी बन जाती है, तो मुंबई मैच में वापसी कर सकती है।


स्वदेश ज्योति के द्वारा।
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram