Trending News

April 19, 2025 7:58 PM

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 210 रन का टारगेट दिया, मार्श- पूरन की ताबड़तोड़ पारी

**ipl-2025-lsg-vs-dc-lucknow-targets-delhi-210-runs-marsh-pooran-innings**

विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 210 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए स्कोरबोर्ड पर 209 रन टांग दिए।

मार्श और पूरन की आतिशी पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मिचेल मार्श ने 42 गेंदों में 72 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, निकोलस पूरन ने और भी तेजतर्रार अंदाज में 75 रन बनाए। पूरन ने महज 38 गेंदों में यह स्कोर खड़ा किया और अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए।

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई, जिसने लखनऊ को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अंत में डेविड मिलर ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया, जिससे LSG का स्कोर 209 तक पहुंच गया।

दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को लखनऊ के बल्लेबाजों को रोकने में मुश्किल हुई। हालांकि, मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए, लेकिन वह थोड़े महंगे साबित हुए। इसके अलावा, शार्दूल ठाकुर और एम सिद्धार्थ को भी 1-1 सफलता मिली।

दिल्ली की पारी – शुरुआती झटके और वापसी की कोशिश

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में ही शार्दूल ठाकुर ने दिल्ली को दो बड़े झटके दिए। जैक फ्रेजर मैगर्क और अभिषेक पोरेल बिना कोई खास योगदान दिए पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, समीर रिजवी भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान अक्षर पटेल ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन वह भी 22 रन बनाकर निकोलस पूरन के हाथों कैच थमा बैठे। फाफ डु प्लेसिस ने 29 रन बनाए, लेकिन रवि बिश्नोई ने उन्हें डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पांचवां झटका दिया।

इस समय तक दिल्ली ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा क्रीज पर थे और टीम की उम्मीदें इन दोनों बल्लेबाजों पर टिकी हुई थीं।

स्कोरबोर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – 209/8 (20 ओवर)

  • निकोलस पूरन: 75 (38)
  • मिचेल मार्श: 72 (42)
  • डेविड मिलर: 27* (19)
  • मिचेल स्टार्क: 3/42 (4)
  • कुलदीप यादव: 2/36 (4)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) – 101/5 (12 ओवर)

  • फाफ डु प्लेसिस: 29 (22)
  • अक्षर पटेल: 22 (18)
  • ट्रिस्टन स्टब्स: बल्लेबाजी जारी
  • आशुतोष शर्मा: बल्लेबाजी जारी
  • रवि बिश्नोई: 1/22 (3)
  • शार्दूल ठाकुर: 2/25 (3)

अब देखना होगा कि ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा अपनी टीम को इस मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल पाते हैं या नहीं। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और आगे के ओवर निर्णायक साबित होंगे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram