आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का मुकाबला एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों के लिए जबरदस्त रोमांच लेकर आ रहा है। आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) इस सीज़न में दूसरी बार आमने-सामने होंगे। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीज़न में जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ीं थीं, तब कोलकाता ने पंजाब को करीबी मुकाबले में मात दी थी। पंजाब इस बार बदला लेने के इरादे से उतरेगी, वहीं कोलकाता अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी।
दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीज़न
- कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीज़न में शानदार फॉर्म में है। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने अब तक ज्यादातर मुकाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप-4 में अपनी जगह मजबूत कर ली है।
- पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कप्तान शिखर धवन के अलावा लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाज़ी में कागिसो रबाडा से टीम को विकेट की उम्मीदें होंगी।
किस पर रहेगा सबकी नज़र
- कोलकाता के लिए सुनील नरेन की गेंदबाज़ी और आंद्रे रसेल का धमाकेदार फिनिशिंग रोल एक बार फिर अहम होगा।
- पंजाब के लिए शिखर धवन की स्थिर बल्लेबाज़ी और लिविंगस्टोन की आक्रामकता मैच का रुख बदल सकती है।
मौसम और पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन शाम के समय स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे पूरे 20-20 ओवर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, फिल सॉल्ट, नीतीश राणा, हरषित राणा, अनुकूल रॉय
पंजाब किंग्स:
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन
आज का मुकाबला प्लेऑफ की रेस को भी काफी प्रभावित कर सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Gemini_Generated_Image_ea6xzdea6xzdea6x.jpg)