IPL 2025: KKR vs RCB के पहले मैच में डी कॉक ने चौके से की शुरुआत, अगली गेंद पर छूटा कैच, फिर हुए आउट
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जा रहा है। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
डी कॉक का मिला जीवनदान, लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके
KKR की ओर से क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण ने पारी की शुरुआत की। पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड की दूसरी गेंद पर डी कॉक ने चौका लगाकर अपना खाता खोला। हालांकि, अगली ही गेंद पर उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सही से बल्ले पर नहीं आई और मिड-विकेट पर खड़े फील्डर सुयश शर्मा ने उनका कैच छोड़ दिया।
मिले जीवनदान के बावजूद डी कॉक ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। हेजलवुड ने शानदार वापसी करते हुए एक अंदर आती गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही KKR को शुरुआती झटका लग गया।
KKR की पारी पर सबकी नजरें
मैच में आगे KKR की बल्लेबाजी कैसी रहती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। कोलकाता की टीम इस सीजन में अपने मजबूत स्क्वाड के साथ मैदान में उतरी है और टीम के फैंस उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, RCB की टीम अपनी गेंदबाजी से KKR को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेगी।
मैच से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/0ekyKCjhZOPdlUJeOGQ4.webp)