July 4, 2025 11:33 PM

गुजरात ने दिया 199 रन का टारगेट, कोलकाता की शुरुआत लड़खड़ाई

गुजरात ने दिया 199 रन का टारगेट, कोलकाता की शुरुआत लड़खड़ाई

पहले ही ओवर में सिराज ने गुरबाज को किया LBW आउट

अहमदाबाद। आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 199 रन का मजबूत लक्ष्य रखा। गुजरात की पारी में शुरुआत से लेकर अंत तक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली, वहीं कोलकाता की पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

गुजरात के बल्लेबाजों ने मैदान में आतिशी प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड को रफ्तार दी। ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तेज़ शुरुआत दी, जिसके बाद मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने बड़े शॉट्स खेलकर टीम को 198/6 तक पहुंचा दिया। कोलकाता के गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट तो निकाले, लेकिन रनगति पर ब्रेक नहीं लगा सके।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज को LBW आउट कर दिया। यह विकेट पारी के पहले ही ओवर में गिरा, जिससे कोलकाता की शुरुआत लड़खड़ा गई।

अब सारा दारोमदार कोलकाता के मिडिल ऑर्डर पर है। अगर टीम को जीत दर्ज करनी है तो कप्तान श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को ज़िम्मेदारी उठानी होगी।

मैच का रोमांच अभी बाकी है, लेकिन शुरुआती झटका कोलकाता की रणनीति पर भारी पड़ सकता है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram