शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात का दमदार प्रदर्शन, SRH की पारी 30 रन पहले सिमटी
अहमदाबाद, 3 मई।
आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हराकर अंकतालिका में महत्वपूर्ण बढ़त बना ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए और फिर सधी हुई गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद को 130 रन पर समेट दिया।
शुभमन गिल का संयमित अर्धशतक
गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर जिम्मेदारीभरी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके अलावा डेविड मिलर (32 रन) और विजय शंकर (27 रन) ने भी अहम योगदान दिया। SRH के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसेन को 2-2 विकेट मिले।
गेंदबाजों ने बांधा SRH का दम
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज़र्स की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद शमी और राशिद खान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए लगातार विकेट निकाले। SRH के सिर्फ तीन बल्लेबाज़ ही दहाई के आंकड़े को पार कर सके। हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।
गुजरात की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि शमी और नूर अहमद को 2-2 विकेट मिले।
पॉइंट्स टेबल पर गुजरात की वापसी
इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स ने टूर्नामेंट में 10 अंक पूरे कर लिए हैं और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। दूसरी ओर, SRH को इस हार से बड़ा झटका लगा है और उनकी नेट रनरेट भी प्रभावित हुई है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/3e8fb5fbdba38698124fe3c8e3b3c82c1684122579670366_original.avif)