IPL 2025 का 51वां मुक़ाबला अहम मोड़ पर, साई सुदर्शन ने रचा इतिहास

IPL 2025 के रोमांचक सीज़न का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हैदराबाद ने जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन गुजरात के बल्लेबाज़ों ने इस निर्णय को ज़्यादा असरदार साबित नहीं होने दिया।


❖ गुजरात की धमाकेदार शुरुआत

गुजरात टाइटंस ने 11 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर की जोड़ी क्रीज पर डटी हुई है। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया।

  • शुभमन गिल ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा।
  • जोस बटलर ने आज एक बड़ा मील का पत्थर पार करते हुए अपने 4000 IPL रन पूरे कर लिए।

❖ साई सुदर्शन का खास रिकॉर्ड

गुजरात के युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 48 रन बनाए, लेकिन वो फिफ्टी से चूक गए। उन्हें जीशान अंसारी ने विकेटकीपर हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया।

हालांकि, आउट होने से पहले साई सुदर्शन ने IPL इतिहास में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बना डाला। यह उनकी निरंतरता और विस्फोटक अंदाज़ का प्रमाण है।


❖ अब तक का स्कोरबोर्ड

बल्लेबाज़रनगेंदचौकेछक्केस्ट्राइक रेट
शुभमन गिल (नॉट आउट)512762188.88
जोस बटलर (नॉट आउट)331842183.33
साई सुदर्शन482552192.00
  • गुजरात का स्कोर: 11 ओवर में 132/1
  • गिरा एकमात्र विकेट: साई सुदर्शन (48) – जीशान अंसारी ने आउट किया
  • हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज़: जीशान अंसारी (1 विकेट)

❖ मुकाबला अब कहां खड़ा है?

गुजरात की टीम तेज़ रफ्तार से रन बना रही है और 200 से अधिक के स्कोर की ओर अग्रसर दिख रही है। गिल और बटलर की जोड़ी अगर ऐसे ही खेलती रही, तो हैदराबाद को बहुत बड़ा लक्ष्य chase करना पड़ेगा।


https://swadeshjyoti.com/मुंबई-इंडियंस-की-शानदार-ज/