IPL 2025 फाइनल: विराट कोहली का संघर्ष,
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीज़न का फाइनल मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया और शुरुआत से ही बेंगलुरु के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
विराट की संयमित पारी
बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत करते हुए विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारंपरिक शैली में टिककर खेलते हुए 35 गेंदों पर 43 रन बनाए। उनकी यह पारी टीम के लिए एक स्थिर आधार साबित हुई। लेकिन जब वे सेट हो चुके थे, तब अजमतुल्लाह उमरजई ने उन्हें चतुराई से फंसाया और अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर विराट की पारी का अंत किया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-43-1024x576.png)
कप्तान पाटीदार और फिल सॉल्ट भी जल्दी आउट
टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। उन्हें काइल जैमिसन ने शानदार कैच कराकर वापस भेजा। इससे पहले फिल सॉल्ट, जो आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भी जैमिसन ने फील्डिंग के ज़रिए ही चलता किया।
मयंक का योगदान और चहल की चतुराई
RCB के मयंक अग्रवाल ने भी 24 रन जोड़ने में सफलता पाई, लेकिन उनकी पारी को युजवेंद्र चहल ने रोक दिया। चहल ने आते ही अपने पहले ही ओवर में मयंक को कैच आउट कराया और पंजाब को एक और सफलता दिलाई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-44.png)
वर्तमान स्कोर और मैदान की स्थिति
फिलहाल बेंगलुरु की टीम ने 14.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर लियम लिविंगस्टन मौजूद हैं और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की उम्मीद उनसे बनी हुई है।
पंजाब की गेंदबाज़ी रही प्रभावशाली
पंजाब किंग्स की गेंदबाज़ी अब तक काफ़ी कसी हुई रही है। उमरजई, जैमिसन और चहल ने मिलकर RCB के मिडिल ऑर्डर को बांधकर रखा और हर बड़े बल्लेबाज़ को सटीक रणनीति से आउट किया।
आगे क्या?
बेंगलुरु की नज़रें अब 180 के पार एक स्कोर तक पहुंचने पर होंगी, ताकि उनकी गेंदबाज़ी यूनिट लक्ष्य का बचाव कर सके। लेकिन पंजाब की फॉर्म और रणनीति को देखकर साफ़ है कि फाइनल मुकाबला पूरी तरह संतुलित है और अंतिम ओवर तक रोमांच बरकरार रहने की उम्मीद है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/moments-2_1748956792.jpg)