July 5, 2025 12:42 AM

IPL 2025 Final: 18 साल का इंतज़ार, पंजाब और बेंगलुरु के बीच खिताबी भिड़ंत आज, बारिश से नहीं डरेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

आईपीएल 2025 फाइनल आज: पंजाब-बेंगलुरु भिड़ंत, बारिश से नहीं रुकेगा मैच

आईपीएल 2025 फाइनल आज: पंजाब-बेंगलुरु भिड़ंत, बारिश से नहीं रुकेगा मैच


आईपीएल 2025 का महामुकाबला आज शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), जो 18 साल से अपनी पहली ट्रॉफी का इंतज़ार कर रही है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स (PBKS), जो एक दशक से ज्यादा समय से खिताबी सूखे से जूझ रही है। शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला यह फाइनल सिर्फ ट्रॉफी की जंग नहीं, बल्कि एक नई क्रिकेटीय विरासत रचने की घड़ी है।

बारिश की चेतावनी, लेकिन मैदान तैयार

मौसम विभाग ने अहमदाबाद में हल्की बारिश की संभावना जताई है। अनुमान है कि दिन में बादल छाए रह सकते हैं और शाम तक कुछ देर की बारिश हो सकती है। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों को घबराने की जरूरत नहीं है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लेटेस्ट सब-सॉइल ड्रेनेज सिस्टम लगा है, जिससे महज 30 मिनट में मैदान पूरी तरह खेलने लायक हो सकता है।

यह वही टेक्नोलॉजी है जिसने क्वालिफायर-2 के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया था। स्टेडियम में एक खास कर्व्ड स्ट्रक्चर है जो बारिश के पानी को तुरंत नीचे खींच लेता है और आउटफील्ड को सूखा बनाए रखता है।

दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक मौका

बेंगलुरु चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में वह फाइनल हार चुकी है। वहीं, पंजाब की यह दूसरी फाइनल एंट्री है; 2014 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ वाला है, क्योंकि 3 साल बाद एक नया चैंपियन सामने आने वाला है। पिछली बार ऐसा 2022 में हुआ था, जब गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

स्टेडियम में सुरक्षा के 5 स्तर

इस मैच को देखने के लिए एक लाख से अधिक दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अलग-अलग शहरों से फैंस का आना जारी है। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।

  • 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
  • स्टेडियम के चारों ओर 5-लेयर सिक्योरिटी बनाई गई है:
  • मुख्य रोड पर बैरिकेडिंग
  • टिकट गेट पर डबल चेकिंग
  • मेटल डिटेक्टर
  • कुर्सियों पर बैठने से पहले की जांच
  • इनसाइड स्टेडियम में 2,000 जवान सक्रिय

स्टेडियम के भीतर विशेष रूप से 140 जवानों को फील्ड ऑफ पिच ऑफिसर बनाया गया है। इनका काम बाउंड्री और पिच की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जिससे कोई भी फैन खिलाड़ियों तक न पहुंच सके। पिछले कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ऐसी घटनाएं सामने आई थीं जब दर्शक सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुस आए थे। इस बार कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट है।

मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी: थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’

आज शाम 6:00 बजे से ग्रैंड क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसकी थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखी गई है। यह थीम हाल ही में भारत द्वारा किए गए सफल ऑपरेशन की भावना को दर्शाएगी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, साहस और बलिदान को प्रमुखता दी गई है।

स्टेडियम का जोश और फैंस का जुनून

मैच से पहले स्टेडियम के बाहर रंग-बिरंगी टी-शर्ट्स, पोस्टर और ड्रम बजाते फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है। झांसी से आई कृषा दीक्षित ने कहा, “मैं सिर्फ RCB को चीयर करने आई हूं। इस बार ट्रॉफी बेंगलुरु की ही होगी।” वहीं पंजाब के फैंस भी ‘साड्डा टाइम आएगा’ के नारे लगा रहे हैं।

आज रात कौन इतिहास रचेगा? क्या कोहली और उनकी टीम 18 साल का इंतज़ार खत्म करेगी, या पंजाब अपने दूसरे मौके को भुना पाएगी? जवाब कुछ ही घंटों में मिलेगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram