भारत-पाकिस्तान के बीच गहराए हालातों ने आईपीएल 2025 पर भी असर डाल दिया है। BCCI ने शुक्रवार को घोषणा की कि IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसी बीच एक चौंकाने वाली और अहम पेशकश सामने आई है—इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि वे IPL के बचे हुए मुकाबले अपने देश में होस्ट करने को तैयार हैं, बशर्ते BCCI उनसे आधिकारिक तौर पर संपर्क करे।
ECB का बयान: “हम तैयार हैं”
ECB के CEO रिचर्ड गोल्ड ने इंग्लैंड के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस डेली मेल ऑनलाइन से बातचीत में कहा—
“अगर BCCI हमसे संपर्क करता है और IPL को इंग्लैंड में शिफ्ट करने का फैसला करता है, तो हम पूरी तरह तैयार हैं। हम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे।”
यह प्रस्ताव ऐसे वक्त पर आया है जब भारत में सुरक्षा कारणों से IPL की आगे की तारीखों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
IPL 2025: शेड्यूल पर विराम
BCCI के मुताबिक, IPL को एक सप्ताह के लिए टालने का फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा, प्रशंसकों की भावनाएं, और ग्राउंड रियलिटी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। BCCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि IPL का नया कार्यक्रम स्थिति की समीक्षा के बाद ही जारी किया जाएगा।
फिलहाल, 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले बचे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को प्रस्तावित था, लेकिन अब यह तारीख बदल सकती है।
माइकल वॉन का सुझाव: IPL और टेस्ट सीरीज साथ-साथ
इस पूरे घटनाक्रम के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी IPL को इंग्लैंड में कराने की वकालत की है। वॉन ने कहा—
“अगर IPL इंग्लैंड में कराया जाता है तो इससे न सिर्फ टूर्नामेंट को सुरक्षित माहौल मिलेगा बल्कि इससे इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी भी आसान हो जाएगी।”
गौरतलब है कि IPL समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में IPL और टेस्ट सीरीज दोनों को इंग्लैंड में आयोजित करना लॉजिस्टिक रूप से भी सरल हो सकता है।
इंग्लैंड: पहले भी रहा है मेजबानी के लिए तैयार
यह पहला मौका नहीं है जब IPL को देश से बाहर कराने की बात उठी हो। कोविड-19 महामारी के दौरान IPL के कुछ मैच यूएई में आयोजित किए गए थे। इंग्लैंड की पिचें, आधुनिक स्टेडियम्स और समय क्षेत्र (Time Zone) के चलते IPL जैसे ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए मुफीद मानी जाती हैं।
BCCI पर अब अहम फैसला लेने का दबाव
अब सबकी निगाहें BCCI पर हैं कि वह ECB के इस प्रस्ताव को कितनी गंभीरता से लेता है। क्या IPL के शेष मैच भारत में ही संभव होंगे या फिर क्रिकेट के 'घर' इंग्लैंड में इस मेगा टूर्नामेंट को अंजाम दिया जाएगा—इसका फैसला आने वाले दिनों में हो सकता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/images-11.jpg)