Trending News

April 26, 2025 3:35 PM

IPL में CSK vs SRH महामुकाबला: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ अब तक जीत से महरूम रही SRH

ipl-2025-csk-vs-srh-chepauk-ground-records

आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। लेकिन आंकड़े साफ बताते हैं कि SRH के लिए चेपॉक की सरज़मीन अब तक बेहद चुनौतीपूर्ण रही है।

चेपॉक में चेन्नई का किला अजेय!

अब तक के रिकॉर्ड्स की बात करें तो चेपॉक स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद को कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है। दोनों टीमों के बीच यहां हुए 5 मुकाबलों में हर बार महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बाज़ी मारी है।

चेपॉक की पिच स्पिन गेंदबाज़ों की मददगार मानी जाती है, और यही CSK की ताकत भी रही है। रविंद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर जैसे अनुभवी स्पिनर्स घरेलू परिस्थितियों में विपक्षी बल्लेबाज़ों को अक्सर परेशान करते आए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, माटे हेनरिक्स

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):
आदित्य राठी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, मयंक डागर, पैट कमिंस

रणनीति और दबाव

हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी है, जो उनके तेज़ गेंदबाज़ों की ताकत को दर्शाता है। हालांकि चेन्नई की बल्लेबाज़ी लाइनअप गहराई लिए हुए है, और पावरप्ले में रन बनाने की उनकी क्षमता SRH के लिए खतरा बन सकती है।

हैदराबाद की नज़र जहां चेपॉक में पहला जीत दर्ज करने पर है, वहीं चेन्नई घरेलू मैदान पर अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने उतरेगी।

फैन्स की नज़रें धोनी पर

महेंद्र सिंह धोनी के हर मैच को लेकर इस सीज़न में खास उत्साह है, क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। हर फैन एक और ‘थाला स्पेशल’ पारी की उम्मीद कर रहा है।

मैच रोमांच से भरपूर रहने वाला है और क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें इस बात पर रहेंगी कि क्या SRH चेपॉक का किला तोड़ पाएगी या CSK एक बार फिर अपनी घर की बादशाहत कायम रखेगी।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram