Trending News

April 19, 2025 3:25 AM

IPL 2025: चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, शेख रशीद करेंगे डेब्यू

ipl-2025-csk-vs-lsg-chepauk-sheikh-rasheed-debut

IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने हैं। यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।

शेख रशीद को मिला पहला मौका

चेन्नई की ओर से इस मुकाबले में एक खास नाम डेब्यू कर रहा है – शेख रशीद। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे इस युवा बल्लेबाज़ को आज पहली बार IPL में खेलने का मौका मिला है। रशीद को लेकर टीम मैनेजमेंट का मानना है कि वह मिडिल ऑर्डर में मजबूती दे सकते हैं और अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान खींच सकते हैं। रशीद लंबे समय से CSK के साथ जुड़े हैं और घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

पिच रिपोर्ट और मौसम

चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिनर्स को मदद देती रही है, और आज भी वैसी ही उम्मीद की जा रही है। शाम के वक्त ओस की भूमिका अहम हो सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है। मौसम साफ़ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की रणनीति

लखनऊ सुपर जायंट्स की कोशिश होगी कि वे बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करें, क्योंकि चेन्नई की बल्लेबाज़ी गहराई के लिए जानी जाती है। वहीं चेन्नई की गेंदबाज़ी लाइनअप में आज कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें शेख रशीद को शामिल करना एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।

क्या कहते हैं आंकड़े

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में मुकाबला कांटे का रहा है। चेन्नई को अपने घरेलू दर्शकों से हमेशा सपोर्ट मिलता है और यह मैदान उनके लिए लकी रहा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि शेख रशीद अपने पहले ही IPL मैच में क्या कमाल दिखाते हैं और क्या चेन्नई एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram