IPL-18 में रविवार को खेले गए मुकाबले में कई शानदार पारियां देखने को मिलीं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ा, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए।
टॉप स्कोरर्स की लिस्ट
ईशान किशन (SRH) – 106 रन
ईशान किशन ने मात्र 45 गेंदों में 106 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। किशन की इस पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ध्रुव जुरेल (RR) – 70 रन
राजस्थान के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 40 गेंदों में 70 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी पारी के चलते राजस्थान रॉयल्स ने मजबूत जवाबी हमला किया।
संजू सैमसन (RR) – 67 रन
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 67 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने टीम को स्थिरता देने का काम किया।
ट्रैविस हेड (SRH) – 67 रन
सनराइजर्स के ओपनर ट्रैविस हेड ने 35 गेंदों में 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े, जिसमें एक 105 मीटर लंबा छक्का भी शामिल था।
शिमरोन हेटमायर (RR) – 42 रन
राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंदों में 42 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के थे।
शुभम दुबे (RR) – 34 रन
शुभम दुबे ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने जमकर चौकों-छक्कों की बरसात की और कई यादगार पारियां खेलीं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/TcdIHkCsKaLVGltNaG3j.webp)