मैड्रिड में ‘Invest in Madhya Pradesh’ कार्यक्रम में सीएम ने निवेशकों को बताया MP में निवेश का लाभ

मैड्रिड (स्पेन)।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘Madhya Pradesh Global Dialogue 2025’ के अंतर्गत स्पेन की राजधानी मैड्रिड में कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रवास के प्रथम दिवस पर आयोजित ‘Invest in Madhya Pradesh Business Forum’ कार्यक्रम और उसके बाद की One-to-One बैठकों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पेनिश उद्योगजगत के प्रतिष्ठित निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण वार्ताएं कीं।

publive-image

प्रदेश की निवेश-अनुकूल नीतियों से निवेशकों को कराया अवगत

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पेन के व्यापारियों, निवेशकों और औद्योगिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश में उपलब्ध विशाल निवेश अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश ने हाल ही के वर्षों में बुनियादी ढांचे, लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा, टेक्सटाइल, फार्मा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।

मुख्यमंत्री ने कहा –

“मध्यप्रदेश, भारत के हृदयस्थल में स्थित एक ऐसा राज्य है, जो निवेश के लिए सर्वोत्तम वातावरण प्रदान करता है। राज्य की निवेश-अनुकूल नीतियाँ, सुगम प्रशासन, कुशल मानव संसाधन और मजबूत बुनियादी ढाँचा निवेशकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।”

निवेशकों ने जताई रुचि, कई क्षेत्रों में संभावनाएं

कार्यक्रम के बाद आयोजित One-to-One बैठकों में स्पेन की कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर गहरी रुचि दिखाई। विशेषकर नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, एयरोस्पेस, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, और आईटी सेक्टर में संभावनाओं पर चर्चा हुई।

publive-image
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश और स्पेन के बीच फिल्म को - प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुए।

राज्य शासन की ओर से उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य की नीतियों, प्रोजेक्ट क्लियरेंस प्रक्रिया, ज़मीन आवंटन व्यवस्था, श्रम कानूनों में सुधार और उद्योगों के लिए दी जाने वाली रियायतों की जानकारी दी।

publive-image
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बुधवार को स्पेन के मेड्रिड में इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश-मैड्रिड बिजनेस फोरम के दौरान स्पेनिश निवेशकों ने भेंट की

स्पेन में दिखा ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ का प्रभाव

इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ की सशक्त छवि प्रस्तुत की गई, जिससे स्पेन में भारतीय राज्य के तौर पर मध्यप्रदेश की एक मजबूत पहचान बनी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों और व्यापारिक प्रतिनिधियों ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।



https://swadeshjyoti.com/cm-mohan-yadav-spain-visit-investment-and/