रूस-यूक्रेन तुलना खारिज, ड्रग तस्करी के आरोपों के आधार पर अमेरिकी कदम का बचाव
वॉशिंगटन/काराकास। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को माफी देने की किसी भी संभावना से साफ इनकार कर दिया है। एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि मादुरो ने ड्रग तस्करी गिरोहों के लोगों को अमेरिका भेजकर देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा किया। ट्रंप के अनुसार यह कार्रवाई किसी एक घटना तक सीमित नहीं, बल्कि अमेरिका की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है और इसमें पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।
वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई का बचाव
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला में लंबे समय के लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मादुरो को माफ नहीं किया जाएगा। ट्रंप के मुताबिक, अमेरिकी कदमों का उद्देश्य देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना और क्षेत्रीय अस्थिरता से निपटना है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल संसाधनों का उपयोग वैश्विक कीमतें कम करने में करेगा और काराकास को वित्तीय सहायता देने की योजना पर भी काम हो रहा है।
अंतरिम सरकार के साथ सहयोग, तीखी बयानबाजी
अमेरिकी प्रशासन ने बताया कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार के साथ कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है, जिसकी अगुवाई डेल्सी रोड्रिग्ज कर रही हैं। हालांकि हाल ही में रोड्रिग्ज ने ट्रंप पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘लालची’ कहा था, जिससे दोनों देशों के बीच बयानबाजी और तेज हो गई है।
रूस-यूक्रेन तुलना पर ट्रंप का इनकार
वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई की तुलना रूस-यूक्रेन युद्ध या चीन-ताइवान विवाद से किए जाने पर ट्रंप ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। उनका कहना था कि मादुरो ने सीधे तौर पर अमेरिका के लिए खतरा पैदा किया है, जबकि रूस या चीन से जुड़ी स्थितियां अलग प्रकृति की हैं। ट्रंप के अनुसार, वेनेजुएला का मामला अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ है।
तीन जनवरी का टारगेटेड ऑपरेशन
ट्रंप ने जानकारी दी कि तीन जनवरी को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में एक टारगेटेड ऑपरेशन किया था। इसके बाद उन्होंने घोषणा की थी कि मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका लाया गया है। ट्रंप ने इस कार्रवाई को तस्करी और अन्य खतरों से निपटने के लिए जरूरी बताया और कहा कि यह कदम किसी तात्कालिक प्रतिक्रिया के बजाय सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है।
लंबी अवधि की योजना पर अडिग अमेरिका
ट्रंप का रुख स्पष्ट है कि वे मादुरो को माफ नहीं करेंगे और वेनेजुएला को लेकर अमेरिका की नीति दीर्घकालिक हितों पर आधारित है। उनके अनुसार, यह कदम न केवल अमेरिका की सुरक्षा बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी आवश्यक है। आने वाले समय में इस मुद्दे पर वैश्विक राजनीति में और हलचल देखने को मिल सकती है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/09/donald-trump-2026-01-09-12-31-17.jpg)