रूस ने यूक्रेन पर पहली बार ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल दागी

मॉस्को/कीव, 09 जनवरी।
रूस ने पहली बार यूक्रेन पर किए गए एक बड़े हमले में अपनी नई ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। इस हमले में मिसाइलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ड्रोन भी शामिल थे। यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।

रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, पहली बार दागी ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल,  जानिए कितना हुआ नुकसान..?

कीव में जान-माल का नुकसान

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव में रातभर हुए हमलों में 4 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। कुछ जगहों पर आज लगी और कुछ रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा।

रूस ने यह साफ नहीं किया कि ओरेश्निक मिसाइल से यूक्रेन में किस जगह पर हमला किया गया।
हालांकि, रूसी मीडिया और सैन्य ब्लॉगर्स का कहना है कि इस मिसाइल से पश्चिमी यूक्रेन के लवीव क्षेत्र में एक बड़ी भूमिगत प्राकृतिक गैस भंडारण सुविधा को निशाना बनाया गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला पिछले महीने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले के जवाब में किया गया है।

रूस ने यूक्रेन पर दागी हाइपरसोनिक मिसाइल, क्या है दुनिया के लिए संदेश? -  BBC News हिंदी

यूक्रेन ने कितने रोके हमले 

यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, इस हमले में: 242 ड्रोन 36 मिसाइलें शामिल थीं।
इनमें से: 226 ड्रोन,18 मिसाइलें को मार गिराया गया।

मिसाइल की रफ्तार

लवीव के मेयर एंड्री सादोवी ने बताया कि रूस ने एक बैलिस्टिक मिसाइल से अहम जगह पर हमला किया। इस मिसाइल की रफ्तार लगभग 13,000 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है, जो इसे बेहद खतरनाक बनाती है। रूस ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने यूक्रेन को रूस के अंदर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलें देना जारी रखा, तो अगला हमला उनके सहयोगियों पर भी हो सकता है।

क्या ब्रह्मोस की कॉपी है ओरेश्निक मिसाइल, जिससे रूस ने यूक्रेन पर किया  जवाबी हमला, एक बार में 6 जगह हमले में सक्षम - Is Russia Oreshnik missile  used on Ukraine a

यूक्रेन का कड़ा बयान

यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि
“रूस यूरोप की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है। अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।”

कीव में भारी नुकसान

कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख टिमुर टकाचेंको ने बताया कि हमले से शहर के कई जिले प्रभावित हुए। डेसन्यांस्की जिले में एक ड्रोन बहुमंजिला इमारत की छत पर गिरा उसी इलाके में एक रिहायशी इमारत की पहली दो मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं निप्रो जिले में गिरे ड्रोन के हिस्सों से इमारत में आग लग गई कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि हमले के बाद राजधानी के कुछ हिस्सों में पानी और बिजली की सप्लाई भी बाधित हो गई।रूस द्वारा ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल इस युद्ध में एक नया और खतरनाक मोड़ माना जा रहा है। इससे न सिर्फ यूक्रेन बल्कि पूरे यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

आर्सेनल बनाम लिवरपूल: प्रीमियर लीग मुकाबला 0-0 से ड्रॉ

ईडी छापे पर ममता बनर्जी को इतनी घबराहट क्यों: भाजपा का तीखा सवाल

इंदौर सड़क हादसा: पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी सहित तीन युवाओं की दर्दनाक मौत, शहर में शोक की लहर

विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन आज से शुरू: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मुकाबला