रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी दूत विटकॉफ की बातचीत खत्म, अब दुनिया नतीजे का इंतज़ार कर रही
मॉस्को से बड़ी खबर सामने आई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बीच चली लंबी और महत्वपूर्ण बातचीत अब पूरी हो गई है। यह पूरी बैठक बंद कमरे में हुई और लगभग पांच घंटे तक चली। अब पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हैं कि इस बैठक से क्या निकल कर आता है।
यह बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 28 सूत्री शांति योजना पर केंद्रित रही। यह योजना रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए बनाई गई है। ट्रंप चाहते हैं कि दोनों देश बातचीत से रास्ता निकालें, ताकि युद्ध खत्म हो सके और लोगों की जान बचाई जा सके।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन की यह बैठक मॉस्को स्थित क्रेमलिन में हुई। इसमें अमेरिका की तरफ से स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के प्रतिनिधि शामिल थे। रूस की तरफ से पुतिन के साथ उनके करीबी सलाहकार भी मौजूद थे, जिनमें यूरी उशाकोव और किरिल दिमित्रीव शामिल थे। इस वजह से माना जा रहा है कि यह बातचीत बहुत ही गंभीर स्तर पर हुई है।
रूस के सरकारी मीडिया आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि बैठक लंबी चली और इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी पक्ष ने इस बैठक का परिणाम साझा नहीं किया है। इसी वजह से दुनिया भर की मीडिया और राजनीतिक विशेषज्ञ इस राजनयिक वार्ता पर नजर बनाए हुए हैं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि बातचीत बहुत विस्तृत तरीके से हुई। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही दोनों पक्ष कुछ बयान जारी कर सकते हैं। लेकिन अभी जो माहौल है, उसमें साफ दिख रहा है कि दोनों देशों के बीच यह मुलाकात बहुत खास थी।
रूस के वरिष्ठ राजनयिक एंड्री केलिन ने भी इस बैठक पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रूस ने पहले ही अपनी शांति की शर्तें बता दी हैं और यह शर्तें मान लेना यूक्रेन के हित में होगा। उनका मतलब साफ था कि अगर यूक्रेन इस समय रूस की बात मान लेता है, तो युद्ध जल्दी खत्म हो सकता है। हालांकि, यूक्रेन इन शर्तों को मानने के लिए तैयार है या नहीं, यह अभी बड़ा सवाल है।
कुल मिलाकर, यह मुलाकात दुनिया के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से लगातार तनाव चलता रहा है। अब यह बैठक उम्मीद जगा रही है कि शायद दोनों देशों के बीच कोई शांतिपूर्ण रास्ता निकल सके।
दुनिया अब इस वार्ता के नतीजे का इंतजार कर रही है, क्योंकि अगर इस मुलाकात से कोई सकारात्मक फैसला निकलता है, तो लाखों लोगों की जिंदगी बदल सकती है और युद्ध का खतरा कम हो सकता है।
दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा
“नकली ORS से बचें: सही पहचान, स्वस्थ जीवन और सुरक्षित लाइफस्टाइल का मार्ग”
रायपुर वनडे में भारत की मजबूत शुरुआत: कोहली और गायकवाड के अर्धशतकों से टीम ने बनाए 2 विकेट पर 193 रन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/03/putin-2025-12-03-19-39-24.jpg)