August 29, 2025 9:59 PM

लियोनेल मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन से इंटर मियामी लीग्स कप 2025 के फाइनल में

नई दिल्ली। इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 के सेमीफाइनल में फ्लोरिडा डर्बी प्रतिद्वंद्वी ऑरलैंडो सिटी को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार (भारतीय समयानुसार) को चेस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।

पहले हाफ के इंजरी टाइम में ऑरलैंडो सिटी ने मार्को पासालिच के गोल से बढ़त बनाई और मियामी पर दबाव बना दिया। हालांकि, दूसरे हाफ में मेसी ने खेल की दिशा ही बदल दी। 77वें मिनट में डेविड ब्रेकालो के रेड कार्ड के बाद मिले पेनल्टी को मेसी ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद 88वें मिनट में मेसी ने जोर्डी आल्बा के साथ बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए दूसरा गोल किया, जिसने मियामी को बढ़त दिला दी।

मैच के अंतिम क्षणों में टीम ने अपना दबदबा और बढ़ाया। 91वें मिनट में टेलास्को सेगोविया ने लुईस सुवारेज़ के साथ वन-टू खेलकर तीसरा गोल दागा और जीत पर पूरी तरह से मुहर लगा दी। इस जीत के साथ इंटर मियामी ने न केवल फाइनल में जगह बनाई, बल्कि 2026 कॉनकाकाफ चैंपियंस कप में भी अपनी जगह पक्की कर ली।

अब 31 अगस्त को फाइनल मुकाबले में इंटर मियामी का सामना एलए गैलेक्सी या सिएटल साउंडर्स से होगा। वहीं, ऑरलैंडो सिटी तीसरे स्थान के लिए एलए गैलेक्सी और सिएटल साउंडर्स के बीच हारने वाली टीम से भिड़ेगी। जीत हासिल कर वे भी 2026 कॉनकाकाफ चैंपियंस कप में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram