इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
इंदौर।
इंदौर से रायपुर के लिए रवाना हुई इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी के कारण मंगलवार सुबह आपात स्थिति में इंदौर के देवी अहिल्या हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट बाद विमान में अचानक झटका महसूस हुआ, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
क्या हुआ था?
घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है जब इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7294 ने इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ देर बाद ही कॉकपिट में फॉल्स अलार्म यानी गलत चेतावनी के संकेत आने लगे। पायलट को किसी संभावित तकनीकी खराबी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना देकर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
सुबह 7:15 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट पर कराई गई। लैंडिंग के दौरान कोई जनहानि या नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अचानक झटका और इमरजेंसी अनाउंसमेंट से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। विमान में सवार कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि इंजन में कुछ खराबी आ गई है, लेकिन पायलट की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-311.png)
फ्लाइट रद्द, किराया लौटाया
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद एयरलाइंस की तकनीकी टीम ने विमान की जांच शुरू की। शुरुआती रिपोर्ट में फॉल्स अलार्म और संभावित तकनीकी गड़बड़ी की बात सामने आई है। ऐहतियातन एयरलाइंस ने उड़ान को रद्द कर दिया और यात्रियों को पूरा किराया वापस लौटा दिया गया।
एयरलाइंस हुई सतर्क
बताया जा रहा है कि हाल ही में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए तकनीकी हादसे के बाद इंडिगो समेत तमाम एयरलाइंस कंपनियां सुरक्षा को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गई हैं। विमानों की नियमित जांच और उड़ान से पहले टेक्निकल ऑडिट को और सख्ती से लागू किया जा रहा है।
DGCA भी ले रही जानकारी
फिलहाल विमान की फुल टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी इस घटना पर जानकारी मांगी है और रिपोर्ट तलब की है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-312.png)