इंदौर।
इंदौर के हीरानगर इलाके में सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। ड्यूटी से घर लौट रहे आरक्षक अजय शर्मा को एक तेज़ रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी और करीब 25 फीट तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे अजय शर्मा
जानकारी के अनुसार, आरक्षक अजय शर्मा की ड्यूटी देवास नाके पर लगी थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे, ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे अपने सहयोगी चयन सिंह के साथ अलग-अलग बाइकों से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे स्कीम नंबर 136 के पास पहुँचे, अजय ने अपनी बाइक की रफ्तार कम की और ब्रेक लगाया। इसी दौरान पीछे से तेज़ गति में आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
डंपर ने घसीटा और कुचल दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि अजय बाइक से गिर पड़े और डंपर उन्हें करीब 25 फीट तक घसीटता चला गया। टक्कर और घसीटने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई। साथी आरक्षक चयन सिंह तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।
डंपर जब्त, आरोपी चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही हीरानगर पुलिस और डीसीपी अरविंद तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, लेकिन उसका चालक फरार है। उसकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
शहीद के समान मिलेगा सम्मान
इंदौर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरक्षक अजय शर्मा की मौत कर्तव्य से लौटते समय हुई है, ऐसे में उन्हें विभागीय तौर पर शहीद की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा उनके परिवार को भी सहायता राशि और अन्य सरकारी लाभ दिए जाएंगे।
शहर में बढ़ते डंपर हादसे पर चिंता
इस घटना ने इंदौर शहर में बढ़ते भारी वाहनों के कारण हो रहे हादसों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कीम 136 जैसी रिहायशी कॉलोनियों में डंपर जैसे भारी वाहनों की आवाजाही पर अब प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक नियंत्रण पर सवाल उठ रहे हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!