Trending News

April 16, 2025 11:50 PM

नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, होटल से तीन युवक गिरफ्तार

indore-nakli-note-racket-hotel-arrest

इंदौर। इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े नकली नोट छपाई गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल में छापा मारकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो मौके पर नकली नोट लेकर मौजूद थे। उनके पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट, प्रिंटिंग सामग्री और तकनीकी उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ युवक इंदौर में नकली नोटों के लेन-देन की कोशिश कर रहे हैं। डीसीपी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए टीम ने एक होटल पर छापा मारा, जहां अब्दुल शोएब, रहीश खान और प्रफुल्ल कुमार कोरी नामक तीन युवक रुके हुए थे। शक के आधार पर जब उनके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें ₹50,000 के नकली नोटों की एक गड्डी मिली।

जांच के दौरान पता चला कि सभी नोट पूरी तरह से नकली हैं, जिन्हें स्कैनिंग और कलर प्रिंटिंग की मदद से तैयार किया गया था। इसके अलावा आरोपियों के पास से अलग-अलग सीरीज के अन्य नकली नोट भी मिले हैं। मौके से एक कलर प्रिंटर, नोट छापने वाले कागज, लेमिनेशन शीट, लकड़ी के छापाकारी उपकरण, एक लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य डिजिटल सामग्री भी बरामद की गई।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे निजी काम के बहाने इंदौर आए थे और होटल में रुक कर नकली नोटों की छपाई और ट्रांसपोर्ट की योजना बना रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इनका संबंध किसी बड़े अंतरराज्यीय नकली नोट गिरोह से है, और क्या इन्होंने पहले भी इसी तरह के अपराध किए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनसे जुड़ी अन्य कड़ियों को खंगाला जा रहा है। इंदौर पुलिस की यह कार्रवाई नकली नोटों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram