इंदौर/ग्वालियर। अहमदाबाद में हुए भीषण एअर इंडिया विमान हादसे ने मध्यप्रदेश के दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। इंदौर की हरप्रीत कौर होरा और ग्वालियर के एमबीबीएस छात्र आर्यन राजपूत की इस दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद दोनों शहरों के परिवारों और गांवों में मातम का माहौल है।
पति से मिलने लंदन जा रही थीं हरप्रीत
इंदौर के राजमोहल्ला इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय हरप्रीत कौर होरा अहमदाबाद से लंदन अपने पति रॉबी होरा से मिलने जा रही थीं। उनकी सीट संख्या 22E थी। हादसे में उनकी मौत की पुष्टि होते ही होरा परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। रॉबी के चाचा राजेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही हादसे की खबर मिली, रॉबी तुरंत लंदन से फ्लाइट पकड़कर इंदौर पहुंचे। हरप्रीत की मौत की सूचना मिलते ही इंदौर के राजमोहल्ला इलाके में गहरी शोक की लहर दौड़ गई।

बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्र आर्यन की भी मौत
दूसरा झकझोर देने वाला चेहरा है ग्वालियर के आर्यन राजपूत का, जो अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र था। वह हादसे के समय कॉलेज की मेस में लंच कर रहा था, तभी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसकी जान चली गई। आर्यन ग्वालियर के एक साधारण किसान परिवार से था। पिता रामहेत खेती करते हैं। आर्यन की बड़ी बहन निकिता और बड़ा भाई आदित्य है।
आर्यन पिछले साल ही मेडिकल की पढ़ाई के लिए अहमदाबाद गया था और 31 मई को आखिरी बार गांव लौटा था। वह 2 दिन रहकर वापस चला गया था। गांव में जैसे ही यह खबर पहुंची, सन्नाटा पसर गया। अभी तक पूरे परिवार को उसकी मौत की सूचना नहीं दी गई है, सिर्फ पिता को इसकी जानकारी है। वे बेटे की पहचान के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं।

एक हादसा, दो कहानियां, अनगिनत आंसू
हरप्रीत और आर्यन—दोनों की उम्र अलग थी, मंज़िलें अलग थीं, लेकिन दोनों की यात्राएं एक ही त्रासदी में थम गईं। एक अपने जीवनसाथी से मिलने जा रही थी, दूसरा डॉक्टर बनने का सपना लिए लंच कर रहा था। अब दोनों के परिवार कभी न भरने वाला यह खालीपन लिए ज़िंदगी की ओर लौटने की कोशिश करेंगे।

स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!