August 30, 2025 2:20 AM

महिला की झोपड़ी से 1 करोड़ की ब्राउनशुगर और 48 लाख नकद बरामद

indore-crime-branch-seizes-brown-sugar-cash

इंदौर में महिला की झोपड़ी से 1 करोड़ की ब्राउनशुगर और 48 लाख नकद बरामद, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर महिला गिरफ्तार
पत्रकार: इंदौर ब्यूरो

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी इलाके में रविवार देर रात क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी झोपड़ी से 516 ग्राम ब्राउनशुगर बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इसके साथ ही 48.50 लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।


छापेमारी में झड़प, पुलिस को बुलाना पड़ा अतिरिक्त बल

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला सीमा नाथ (32) पति महेश टोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थी। वह लगातार ठिकाने बदलकर नशे का कारोबार करती थी। रविवार को मिली पुख्ता सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने महिला बल सहित तीन टीमों का गठन किया और उसकी झोपड़ी पर दबिश दी।

छापेमारी के दौरान सीमा के परिजनों ने पुलिस टीम से झड़प भी कर ली। हालात बेकाबू होते देख अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। बाद में महिला को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई।

indore-crime-branch-seizes-brown-sugar-cash
indore-crime-branch-seizes-brown-sugar-cash

कपड़ों के बीच छिपाए गए नोट, मशीन से हुई गिनती

पुलिस को झोपड़ी में रखी लोहे की कोठियों से 500, 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां मिलीं। ये नोट कपड़ों के बीच छिपाकर रखे गए थे। नकदी की गिनती इतनी अधिक थी कि पुलिस को मशीन मंगवानी पड़ी। पुलिस का मानना है कि यह रकम नशे के अवैध कारोबार से कमाई गई है।


इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा और नशे की लत

पुलिस ने सीमा की झोपड़ी से इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी बरामद किया, जिसका इस्तेमाल ब्राउनशुगर तोलने और पैक करने में किया जाता था। पूछताछ में सीमा ने कबूला कि वह साथी रवि काला के साथ मिलकर सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर इंदौर में सप्लाई करती थी। वह खुद भी नशा करने की आदी है और इससे पहले दर्जनभर मामलों में जेल जा चुकी है।


पुलिस कार्रवाई से बचने के पुराने तरीके

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीमा का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। द्वारकापुरी पुलिस कई बार उस पर कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन वह हर बार बच निकलती थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पुलिसकर्मियों के सामने अपने कपड़े फाड़ लेती थी और झूठे आरोप लगाने की धमकी देती थी।


पति और परिजनों पर भी आपराधिक दाग

सीमा नाथ ने महेश टोपी से लव मैरिज की थी। महेश टोपी भी नशे के कारोबार में शामिल है और उसका अपराधी शुभम नेपाली से गैंगवार चलता रहा है। शुभम नेपाली कुछ दिन पहले पुलिस के हत्थे चढ़कर जेल जा चुका है। वहीं, सीमा के भाई चेतन नाथ और अर्जुन नाथ भी सिरपुर इलाके के चर्चित अतुल बंसल हत्याकांड में आरोपी रह चुके हैं।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram