July 30, 2025 10:46 PM

इंदौर से शिलॉन्ग घूूमने गए दंपत्ति की कहानी बनी रहस्य: राजा की हत्या की पुष्टि, सोनम अब भी लापता

indore-couple-shillong-murder-mystery-sonam-missing

150 फीट गहरी खाई में मिला राजा का शव, सोनम की उल्टी तस्वीर लटकाकर पिता कर रहे हैं इंतजार; फोन कॉल और टैटू से खुली कई परतें

इंदौर, 6 जून |
इंदौर के गोविंद कॉलोनी से ताल्लुक रखने वाले नवविवाहित दंपत्ति राजा और सोनम मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून पर गए थे। 23 मई को दोनों के लापता होने की खबर सामने आई थी, जिसे शुरुआत में सामान्य हादसा माना गया। लेकिन अब जब 12 दिन बाद पति राजा का शव 150 फीट गहरी खाई में मिला और सोनम अब भी लापता है, तो पूरा मामला मर्डर मिस्ट्री बन गया है।

उलझी गुत्थी: राजा का शव, सोनम गायब

2 जून को SDRF, माउंटेनियरिंग क्लब और स्पेशल ऑपरेशन टीम की मदद से शिलॉन्ग के वोइसाडोंग इलाके में राजा का शव बरामद हुआ। हालत इतनी खराब थी कि चेहरा पहचानना नामुमकिन था। परिजन राजा के टैटू से पहचान कर पाए। शव की हालत सड़ चुकी थी, शरीर पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे, और कई हड्डियां टूटी हुई थीं।

पुलिस को घटनास्थल से एक नया डाओ (चाकू) भी मिला, जिससे संदेह है कि राजा की हत्या योजना बनाकर की गई। खास बात यह है कि शव की लोकेशन से स्कूटी की अंतिम GPS लोकेशन 25 किलोमीटर दूर थी।

शव से राजा की स्मार्टवॉच छोड़कर बाकी सब गायब था — मोबाइल, पर्स, सोने की चेन और अंगूठी तक

आखिरी कॉल: सोनम ने जताई थी घबराहट

लापता होने से ठीक पहले सोनम ने अपने घर कॉल किया था। वह डरी हुई थी। कॉल में उसने बताया कि राजा उसे घने जंगल में ले आया है, जहां ऊंची चढ़ाई है और वह बहुत डर रही है। उसकी सांसें तेज थीं।

राजा ने उस कॉल में कहा कि वे कहीं कॉफी पीने रुके थे, लेकिन कॉफी अच्छी नहीं लगी, फेंक दी। अब केले खा रहे हैं और लौटने की तैयारी है। यह कॉल 23 मई दोपहर 1:43 पर हुई थी — इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए और संपर्क नहीं हुआ।

देवीसिंह का बयान: बेटी उल्टी तस्वीर में बसी आस

सोनम के पिता देवीसिंह ने बताया कि बेटी और दामाद ने बिना उन्हें बताए घूमने का फैसला लिया। उन्होंने ज्योतिषीय मुहूर्त के अनुसार 5 जून को विदाई की तारीख तय की थी, लेकिन बच्चे 21 मई को बिना बताए कामाख्या देवी के लिए रवाना हो गए

दुर्घटना और बेटी के लापता होने के बाद देवीसिंह टूट गए हैं, पर अब भी चमत्कार की आस में हैं। उन्होंने बेटी की उल्टी तस्वीर घर के बाहर टांगी है—ज्योतिषीय मान्यता है कि इससे गुम इंसान की वापसी संभव होती है।

देवीसिंह बोले— “अगर सोनम जिंदा होती, तो वह खुद किसी को बता देती। अब कोई चमत्कार ही उसे वापस ला सकता है। पूरी गलती बच्चों की थी, मुहूर्त का इंतज़ार करना चाहिए था।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ किया मर्डर का एंगल

राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर धारदार हथियार से हमला और ऊंचाई से फेंके जाने के निशान मिले हैं। यह साफ है कि मामला एक्सीडेंट का नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का है।

SP विवेक सिम ने भी हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से बरामद डाओ को जब्त किया गया है और फॉरेंसिक टीम इलाके की बारीकी से जांच कर रही है।

अब क्या सवाल उठ रहे हैं?

  • सोनम कहां है? क्या वह जिंदा है या इस पूरे हादसे की शिकार?
  • राजा की हत्या क्यों और किसने की?
  • सोनम की चुप्पी और अचानक गायब हो जाना क्या संदेह की ओर इशारा है?
  • क्या यह मामला लूट और मर्डर से जुड़ा है या कोई पर्सनल एंगल?

इन सवालों ने पुलिस, परिजन और पूरे इंदौर शहर को परेशान कर दिया है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram