इंदौर सड़क हादसा: एयरपोर्ट रोड पर बेकाबू ट्रक ने मचाया तांडव, कई लोगों की मौत और घायल

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे का गवाह बनी। एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों और राहगीरों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसे में मौत और घायल होने की पुष्टि

एसीपी अमित सिंह ने बताया कि इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का दावा इससे कहीं ज्यादा भयावह है। उनका कहना है कि ट्रक की चपेट में आने से करीब 7 से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

publive-image

ट्रक में आग लगने से और बढ़ी अफरा-तफरी

हादसे के बाद घटनास्थल पर और भी डरावना नजारा सामने आया। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। शुरुआती सूचना थी कि गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगाई, लेकिन चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक की टक्कर से उसमें फंसी बाइक लगातार रगड़ खाती रही, जिससे उसमें धमाका हुआ और आग लग गई। लपटें उठते ही लोग इधर-उधर भागने लगे और पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

प्रशासन और राहत कार्य

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों – खासकर गीतांजली और एमवाय हॉस्पिटल – में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आग बुझाने और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत की।

प्रत्यक्षदर्शियों की आपबीती – “ट्रक के ब्रेक फेल थे”

चश्मदीद सुभाष सोनी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल थे और ड्राइवर शराब के नशे में था। “ट्रक की टक्कर से कई लोग नीचे गिरते चले गए। तीन लोग सीधे ट्रक के नीचे आ गए। मेरे जीजा जी के दोनों पैर अलग हो गए। यह मंजर देखकर मेरी रूह कांप गई,” उन्होंने बताया।

वहीं, प्रदीप देवलिया नामक एक और प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “ट्रक विद्या पैलेस से निकलते ही बेकाबू हो गया। उसने पहले एक महिला को टक्कर मारी, फिर लगातार कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।”

हादसे की शुरुआत रामचन्द्र नगर चौराहे से

लोगों के अनुसार ट्रक ने सबसे पहले रामचन्द्र नगर चौराहे पर दो बाइक सवारों को टक्कर मारी। बाइक ट्रक में फंस गई और लगातार घिसटती रही। लोगों ने आवाज देकर ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार और बढ़ा दी। इसके बाद बड़ा गणपति चौराहे तक ट्रक बेकाबू होकर मौत का तांडव मचाता रहा।

चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के वक्त रामचन्द्र नगर चौराहे के दोनों ओर पुलिस जवान चालानी कार्रवाई कर रहे थे, बावजूद इसके ट्रक को रोकने की कोशिश प्रभावी ढंग से नहीं की गई।

शराब के नशे में धुत था ड्राइवर

इंदौर जोन-1 के डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने कालानी नगर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को टक्कर मारी और कई को घसीटते हुए आगे ले गया। नशे की हालत में होने के कारण वह ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे मल्हारगंज थाने ले जाया गया है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

लोगों का गुस्सा और सवाल

इस हादसे ने शहर में गुस्से और सवाल दोनों को जन्म दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ट्रक जैसे भारी वाहन पर नजर रखने की जिम्मेदारी किसकी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। वहीं स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

पीड़ित परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए या गंभीर रूप से घायल देखे, उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अस्पतालों में परिजनों की चीख-पुकार गूंज रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से शहर में भय का माहौल बन गया है।