नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट से पक्षी टकराया, इमरजेंसी लैंडिंग में 272 यात्री सुरक्षित
मुंबई। नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो-6E B812 फ्लाइट मंगलवार सुबह बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-बच गई। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिसके चलते विमान के सबसे आगे के हिस्से (नोज) को गंभीर नुकसान पहुंचा और वह अंदर धंस गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान में सवार 272 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर गई है।
सुबह 7:01 बजे हुई घटना
मंगलवार सुबह ठीक 7:01 बजे नागपुर एयरपोर्ट से विमान ने उड़ान भरी थी। यह फ्लाइट सामान्य परिस्थितियों में सुबह 8:50 बजे कोलकाता पहुंचने वाली थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद पायलट को जोरदार आवाज सुनाई दी। जांच करने पर पाया गया कि विमान की नोज में गहरा डेंट हो चुका है। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना दी और सुरक्षित तरीके से विमान को वापस नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा।
नोज को भारी नुकसान
अधिकारियों ने बताया कि पक्षी टकराने से विमान की नोज (radome) को इतनी जोरदार चोट लगी कि वह अंदर धंस गया। यह हिस्सा विमान का सबसे संवेदनशील भाग होता है, जहां राडार और अन्य नेविगेशन सिस्टम लगे रहते हैं। ऐसे में यह घटना बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। सौभाग्य से पायलट और क्रू मेंबर की सतर्कता से सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

5 दिन में दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग
यह घटना खास इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का यह 5 दिन में दूसरा मामला है। इससे पहले 28 अगस्त को सूरत से दुबई जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E-1507) को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उस विमान में 150 यात्री सवार थे और समुद्र के ऊपर उड़ान के दौरान पायलट को इंजन में दिक्कत महसूस हुई थी।
यात्रियों में दहशत, लेकिन सभी सुरक्षित
इस घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी और दहशत फैल गई। हालांकि एयरलाइन की ओर से तुरंत यात्रियों को आश्वस्त किया गया और सुरक्षित बाहर निकाला गया। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और विमान को विस्तृत तकनीकी जांच के लिए हैंगर में भेज दिया गया है।

बढ़ती घटनाओं पर उठे सवाल
इंडिगो देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में से एक है, लेकिन लगातार इमरजेंसी लैंडिंग के मामलों ने उसकी सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी जांच प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में बर्ड हिट (पक्षी टकराना) घटनाएं आम होती जा रही हैं और एयरपोर्ट प्राधिकरणों को रनवे और उसके आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
जांच के आदेश
नागपुर एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की टीम विमान का निरीक्षण कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पक्षी टकराने की घटना कैसे हुई और इसके पीछे कहीं एयरपोर्ट प्रबंधन की लापरवाही तो जिम्मेदार नहीं है।
इमरजेंसी लैंडिंग की इस दूसरी घटना ने यात्रियों में चिंता बढ़ा दी है। जबकि सभी 272 लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन यह साफ हो गया है कि भारतीय विमानन सुरक्षा को लेकर अभी कई सुधारों की जरूरत है। आने वाले समय में DGCA और एयरलाइन कंपनियों को ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- पदोन्नति में आरक्षण पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से स्पष्टीकरण, पूछा– पुरानी नीति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर नई नीति कैसे लागू होगी?
- कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर याचिका, बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की रिलीज की मांग
- ऑनलाइन सट्टेबाजी एप केस: ईडी ने रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और सोनू सूद को पूछताछ के लिए बुलाया
- अपोलो टायर्स बना टीम इंडिया की जर्सी का नया प्रायोजक, 579 करोड़ में हुआ करार
- एशिया कप 2025: अबू धाबी में अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच करो या मरो की जंग, सुपर-4 की दौड़ दांव पर