अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आग, सभी यात्री सुरक्षित; लगातार चौथे दिन विमानन हादसा
देश में एक के बाद एक हो रही विमानन घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। बुधवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब इंडिगो की दीव जाने वाली फ्लाइट ATR 76 के इंजन में टेकऑफ से ठीक पहले आग लग गई। विमान में 60 यात्री सवार थे और रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी चल रही थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1090-1024x576.png)
पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
सुबह करीब 11 बजे, जैसे ही विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ रहा था, इंजन में आग लगने की जानकारी मिली। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी ‘मेडे’ कॉल भेजा और तुरंत विमान को रोक दिया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मेडे कॉल क्या होता है?
‘मेडे (Mayday)’ कॉल एक आपातकालीन संकेत है, जिसका प्रयोग पायलट उस समय करता है जब विमान में तकनीकी या किसी अन्य गंभीर संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाए। यह शब्द फ्रेंच के 'm'aider' से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है “मदद करें”। रेडियो के माध्यम से यह कॉल ATC को भेजी जाती है, ताकि तत्काल प्राथमिकता दी जा सके।
लगातार सामने आ रहे हैं हवाई हादसे
इससे ठीक एक दिन पहले मंगलवार को, दिल्ली एयरपोर्ट पर हॉन्गकॉन्ग से आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-315 में लैंडिंग के तुरंत बाद बड़ा खतरा पैदा हो गया, जब विमान की ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई। APU प्लेन के पिछले हिस्से (टेल सेक्शन) में होता है, जो जमीन पर सिस्टम को पॉवर देता है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा विमान के ढांचे को बड़ा नुकसान हो सकता था।
हाल के अन्य घटनाक्रम भी चिंता बढ़ाने वाले
- दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में तकनीकी खराबी: मंगलवार को ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 को उड़ान भरने से पहले रनवे पर रोका गया। विमान में 160 यात्री सवार थे और टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी का पता चला।
- मुंबई में रनवे से फिसला विमान: सोमवार को कोच्चि से आई फ्लाइट AI2744 मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी। विमान 16-17 मीटर तक घास पर चला गया। इस दौरान विमान के तीन टायर फट गए और दाहिने इंजन के नैसेल को नुकसान पहुंचा। फिर भी सभी यात्री सुरक्षित रहे।
- इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: बुधवार रात दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6271 को हवा में तकनीकी खराबी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 191 यात्री सवार थे। हालांकि, कंपनी ने इंजन फेल की पुष्टि नहीं की, लेकिन माना जा रहा है कि इंजन में समस्या आई थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1091.png)
विमानन सुरक्षा पर उठने लगे हैं सवाल
इन घटनाओं ने देश की विमानन सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार तीन दिनों में चार अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर ऐसी घटनाएं सामने आना महज संयोग नहीं हो सकता। यात्रियों की जान से जुड़ा यह मामला है, जिसे लेकर DGCA और विमानन मंत्रालय को तत्काल समीक्षा और कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-18.49.17_c7c4e18a.webp)