- भारत बोला पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कही थी आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने की बात
- सैन्य कार्रवाई से पहले दुनिया को भरोसे में ले रहा भारत
- दुनिया अब और आँखें नहीं मूंद सकती- भारत
न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान की आतंकवादी नीति की खुली पोल खोल दी है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान अब खुद अपने चेहरे से नकाब उतार चुका है, और उसके रक्षा मंत्री द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति से यह पूरी दुनिया के सामने उजागर हो चुका है।
"पाकिस्तान के इतिहास से अब पर्दा उठ गया है"
भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र में उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने अपने तीखे बयान में कहा, “पूरी दुनिया ने हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को यह स्वीकार करते हुए सुना है कि उनका देश वर्षों से आतंकवादी संगठनों को प्रशिक्षण, धन और पनाह दे रहा है। अब दुनिया आंखें मूंद कर नहीं बैठ सकती।” भारत ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर करारा हमला करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंच का इस्तेमाल दुष्प्रचार और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए करते हैं।
पाकिस्तान को बताया 'आतंकवाद का पालक'
भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर वैश्विक आतंकवाद का पालक और दुष्ट राष्ट्र (rogue state) करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह टिप्पणी उस समय आई है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत लगातार वैश्विक समर्थन जुटाने में सक्रिय है।
सैन्य कार्रवाई का माहौल तैयार कर रहा भारत
सूत्रों के मुताबिक भारत अब इस मसले को सिर्फ कूटनीतिक स्तर तक सीमित नहीं रखना चाहता। भारत ने अब तक 100 से ज्यादा देशों के राजनयिकों को विशेष जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालय बुलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल के दिनों में दर्जनों वैश्विक नेताओं से इस मुद्दे पर बातचीत की है।
भारत का रुख स्पष्ट है —
“आतंकवाद के खिलाफ अब सिर्फ निंदा नहीं, निर्णायक कार्रवाई होगी। आतंक के सुरक्षित ठिकानों को खत्म करना भारत की प्राथमिकता है।”
मोदी का संदेश: अपराधी बचेंगे नहीं
हालांकि पाकिस्तान का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया, लेकिन पीएम मोदी ने एक साक्षात्कार में दो टूक कहा कि “दोषियों को सज़ा जरूर मिलेगी, और आतंकवाद जहां भी छिपा होगा, उसे खत्म किया जाएगा।”
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/photo.jpg)