- भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कम से कम चार प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की
नई दिल्ली/पुंछ/अंबाला/अमृतसर/जैसलमेर । शनिवार रात पाकिस्तान द्वारा भारत के कई राज्यों में किए गए व्यापक ड्रोन हमलों और गोलाबारी के जवाब में भारतीय सेना ने कड़ा प्रतिशोध लिया है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कम से कम चार प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस हमले में आतंकियों के लॉन्चपैड और ड्रोन केंद्रों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।
BSF ने जारी किया वीडियो, सियालकोट में तबाह हुआ लॉन्चपैड
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने रविवार सुबह एक वीडियो जारी कर सियालकोट स्थित आतंकी लॉन्चपैड को ध्वस्त किए जाने की पुष्टि की। BSF के अनुसार, यहीं से भारत में भेजे जा रहे ड्रोन संचालित किए जा रहे थे।
ड्रोन हमलों का बड़ा पैमाना
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात 7:47 बजे से 10:57 बजे तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुल 26 शहरों पर 550 से अधिक ड्रोन दागे। भारतीय सेना और वायुसेना ने इन हमलों को नाकाम करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों की सतर्कता और सुरक्षा बढ़ा दी है।
शनिवार सुबह फिर किया हमला, 5 लोगों की मौत
शनिवार सुबह पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों को निशाना बनाया। राजौरी, पुंछ और जम्मू में भारी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी के एक प्रशासनिक अधिकारी समेत कुल 5 लोगों की मौत की खबर है। जम्मू शहर में हवाई हमले से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/image-28.png)
सीमाई जिलों में रेड अलर्ट, हाई लेवल मीटिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
पाकिस्तान बॉर्डर से सटे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। चंडीगढ़ और अंबाला में भी हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। आज सुबह 10:30 बजे रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, जिसमें भारत के सैन्य जवाब और आगे की रणनीति को लेकर अहम जानकारी दी जा सकती है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/image-29.png)
स्थिति गंभीर, देशभर में हाई अलर्ट
घटनाक्रम को देखते हुए सेना, वायुसेना, और सीमा सुरक्षा बल को पूर्ण सतर्कता में रखा गया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा और आपात तैयारियों के निर्देश जारी कर दिए हैं।
#WATCH | Punjab: Visuals of hollowed ground in a field in Chhichhra village of Gurdaspur. As per Police, an explosion sound was also heard here earlier this morning.
— ANI (@ANI)
Inspector Jasvinde Pal Singh says, "...It happened around 4.45 am. No loss has occurred. All officers, including… pic.twitter.com/oI2QvFXe5p#WATCH | Punjab: Visuals of hollowed ground in a field in Chhichhra village of Gurdaspur. As per Police, an explosion sound was also heard here earlier this morning.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
Inspector Jasvinde Pal Singh says, "...It happened around 4.45 am. No loss has occurred. All officers, including… pic.twitter.com/oI2QvFXe5p
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/pp-2.jpg)